Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य में स्थित हवाई अड्डा नहीं है?


A) चण्डीगढ़ हवाई अड्डा
B) करनाल हवाई अड्डा
C) सिरसा हवाई अड्डा
D) फरीदाबाद हवाई अड्डा

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में फरीदाबाद हवाई अड्डा राज्य में स्थित नहीं है, जबकि हरियाणा राज्य में कुल 6 हवाई अड्डे हैं, जो कि, पिंजौर, करनाल भिवानी, सिरसा, हिसार, नारनौल आदि में स्थित है। हिसार हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 की वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कितने क्षेत्र में वृक्षावरण हैं?


A) 1588 वर्ग किमी.
B) 1,146 वर्ग किमी.
C) 1,415 वर्ग किमी.
D) 506 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 2


पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?


A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक

View Answer

Related Questions - 3


एच एम टी की फैक्ट्री किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) पंचकूला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 4


द्रोपदी चीरहरण किस स्वांगी का स्वांग है?


A) बालकराम
B) पण्डित लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

View Answer