Question :
A) रेवाड़ी
B) महेन्द्रगढ़
C) झज्जर
D) भिवानी
Answer : A
राव तुलाराम का जन्म किस जिले में हुआ था?
A) रेवाड़ी
B) महेन्द्रगढ़
C) झज्जर
D) भिवानी
Answer : A
Description :
राव तुलाराम का जन्म 9 दिसम्बर, 1825 को रेवाड़ी में राव पूर्णसिंह के घर हुआ था। 1839 में पिता की मृत्यु के बाद ये पैतृक जागीर के स्वामी बने। 1857 की क्रान्ति का बिगुल बजते ही बादशाह के नेतृत्व में अंग्रेजी राज्य के सब चिन्ह मिटाने में लग गए और रेवाड़ी पर स्वतंत्रता का पताका फहरा दी।
Related Questions - 1
हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?
A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?
A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है
Related Questions - 4
राष्ट्रीय राजमार्ग-71B किससे किसको जोड़ता है?
A) अम्बाला-हरिद्वार
B) रेवाड़ी-पलवल
C) यमुनानगर-पौण्टा साहिब
D) पिंजौर-स्वारघाट
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. इण्डोग्रीक सिक्के | (i) मीताथल |
B. टकसालें | (ii) खोखराकोट |
C. सोने, ताँबे के सिक्के | (iii) अग्रोहा |
D. अग्रेय जनपद के सिक्के | (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)