Question :

राव तुलाराम का जन्म किस जिले में हुआ था?


A) रेवाड़ी
B) महेन्द्रगढ़
C) झज्जर
D) भिवानी

Answer : A

Description :


राव तुलाराम का जन्म 9 दिसम्बर, 1825 को रेवाड़ी में राव पूर्णसिंह के घर हुआ था। 1839 में पिता की मृत्यु के बाद ये पैतृक जागीर के स्वामी बने। 1857 की क्रान्ति का बिगुल बजते ही बादशाह के नेतृत्व में अंग्रेजी राज्य के सब चिन्ह मिटाने में लग गए और रेवाड़ी पर स्वतंत्रता का पताका फहरा दी।


Related Questions - 1


हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक और संचालक रहे?


A) बंसीलाल
B) बनारसी दास गुप्ता
C) भजनलाल
D) हुकूम सिंह

View Answer

Related Questions - 2


ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?


A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 3


लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer