Question :

राव तुलाराम का जन्म किस जिले में हुआ था?


A) रेवाड़ी
B) महेन्द्रगढ़
C) झज्जर
D) भिवानी

Answer : A

Description :


राव तुलाराम का जन्म 9 दिसम्बर, 1825 को रेवाड़ी में राव पूर्णसिंह के घर हुआ था। 1839 में पिता की मृत्यु के बाद ये पैतृक जागीर के स्वामी बने। 1857 की क्रान्ति का बिगुल बजते ही बादशाह के नेतृत्व में अंग्रेजी राज्य के सब चिन्ह मिटाने में लग गए और रेवाड़ी पर स्वतंत्रता का पताका फहरा दी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 2


रानियाँ कस्बे का पुराना नाम क्या था?


A) राजबपुर
B) राजनगर
C) रायबीरु
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?


A) सोम तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ढूण्डु तीर्थ

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में लागू पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?


A) 1 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 2 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या कितनी है?


A) 122
B) 95
C) 160
D) 124

View Answer