Question :
A) रेवाड़ी
B) महेन्द्रगढ़
C) झज्जर
D) भिवानी
Answer : A
राव तुलाराम का जन्म किस जिले में हुआ था?
A) रेवाड़ी
B) महेन्द्रगढ़
C) झज्जर
D) भिवानी
Answer : A
Description :
राव तुलाराम का जन्म 9 दिसम्बर, 1825 को रेवाड़ी में राव पूर्णसिंह के घर हुआ था। 1839 में पिता की मृत्यु के बाद ये पैतृक जागीर के स्वामी बने। 1857 की क्रान्ति का बिगुल बजते ही बादशाह के नेतृत्व में अंग्रेजी राज्य के सब चिन्ह मिटाने में लग गए और रेवाड़ी पर स्वतंत्रता का पताका फहरा दी।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) राव तुलाराम
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Related Questions - 2
निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?
A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी
Related Questions - 3
हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?
A) कालका से शिमला
B) रेवाड़ी से नारनौल
C) पलवल से यमुनानगर
D) सिरसा से भिवानी
Related Questions - 4
निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?
A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ
Related Questions - 5
नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?
A) कैथल
B) थानेसर
C) करनाल
D) सोनीपत