Question :

झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?


A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा

Answer : C

Description :


मध्यम मृदा में मोटी दोमट, हल्की दोमट और दोमट मृदा सम्मिलित है।

 

मोटी दोमट मिट्टी- मोटे कणों की दोमट मृदा गुरुग्राम जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है।


Related Questions - 1


1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?


A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


‘ध्रुव भक्त’ किसका स्वांग है?


A) धनपत सिंह
B) रामकिशन व्यास
C) बंसीलाल
D) बाजे भगत

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती

View Answer

Related Questions - 4


इनायत हुसैन किस घराने से सम्बद्ध थे?


A) सहसवाँ घराना
B) दिल्ली घराना
C) गुड़ियाणी घराना
D) रोहतक घराना

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रमंडल खेल 2018 के कांस्य पदक विजेताओं (हरियाणा) को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?


A) 50 लाख
B) 25 लाख
C) 1 करोड़
D) 10 लाख

View Answer