Question :

झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?


A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा

Answer : C

Description :


मध्यम मृदा में मोटी दोमट, हल्की दोमट और दोमट मृदा सम्मिलित है।

 

मोटी दोमट मिट्टी- मोटे कणों की दोमट मृदा गुरुग्राम जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 2


लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में किस त्योहार को लौकिक भाषा में बासीडे कहा जाता है?


A) जन्माष्टमी
B) सीली सात्यम
C) लोहणी
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 4


‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer