Question :
A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा
Answer : C
झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?
A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा
Answer : C
Description :
मध्यम मृदा में मोटी दोमट, हल्की दोमट और दोमट मृदा सम्मिलित है।
मोटी दोमट मिट्टी- मोटे कणों की दोमट मृदा गुरुग्राम जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है।
Related Questions - 1
वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी
Related Questions - 2
किस ग्रन्थ से पता चलता है कि भरत सिन्धु तट के निवासी थे?
A) ऐतरेय ब्राह्मण
B) महाभारत
C) जैमिनीय ब्राह्मण
D) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त
Related Questions - 3
सोहनाकुंड कौन-से जिले में स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) पंचकूला
C) गुड़गाँव
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?
A) संत हरदेदास
B) संत गुलाबसिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयराम
Related Questions - 5
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी