निम्न में किस त्योहार को लौकिक भाषा में बासीडे कहा जाता है?
A) जन्माष्टमी
B) सीली सात्यम
C) लोहणी
D) भड़लिया नवमी
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में सीली सत्यम नामक त्योहार को स्थानीय भाषा में बासीडे कहा जाता है। इस त्योहार का अनुष्ठान चैत्र कृष्ण सप्तमी को किया जाता है। इस दिन ताजा भोजन नहीं बनाया जाता है। बासी भोजन करने के कारण ही इसे बासोड़े कहा जाता है।
Related Questions - 1
कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?
A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी
Related Questions - 2
महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार करेः
(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ
(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है
(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?
A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)