Question :

निम्न में किस त्योहार को लौकिक भाषा में बासीडे कहा जाता है?


A) जन्माष्टमी
B) सीली सात्यम
C) लोहणी
D) भड़लिया नवमी

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में सीली सत्यम नामक त्योहार को स्थानीय भाषा में बासीडे कहा जाता है। इस त्योहार का अनुष्ठान चैत्र कृष्ण सप्तमी को किया जाता है। इस दिन ताजा भोजन नहीं बनाया जाता है। बासी भोजन करने के कारण ही इसे बासोड़े कहा जाता है।


Related Questions - 1


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 2


अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?


A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018 में राज्य में नगरपालिका परिषदों की संख्या कितनी हैं?


A) 21
B) 29
C) 46
D) 36

View Answer