Question :
A) जन्माष्टमी
B) सीली सात्यम
C) लोहणी
D) भड़लिया नवमी
Answer : B
निम्न में किस त्योहार को लौकिक भाषा में बासीडे कहा जाता है?
A) जन्माष्टमी
B) सीली सात्यम
C) लोहणी
D) भड़लिया नवमी
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में सीली सत्यम नामक त्योहार को स्थानीय भाषा में बासीडे कहा जाता है। इस त्योहार का अनुष्ठान चैत्र कृष्ण सप्तमी को किया जाता है। इस दिन ताजा भोजन नहीं बनाया जाता है। बासी भोजन करने के कारण ही इसे बासोड़े कहा जाता है।
Related Questions - 1
हिसार के स्याहडवा ग्राम में किसका जन्म हुआ था?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) चौधरी कृपाराम
C) राम शर्मा
D) दौलतराम गुप्त
Related Questions - 2
जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?
A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?
A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ
Related Questions - 4
सुमेलित करें
|
सूची-। (फूड पार्क) |
सूची-।। (जिला) |
| A. नरवाना | (i) अम्बाला |
| B. शाहा | (ii) जींद |
| C. राई | (iii) सिरसा |
| D. डबवाली | (iv) सोनीपत |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 5
‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार-पत्र निकाला था।
A) रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ
B) लालाहरदेव सहाय
C) श्यामाप्रसाद गुप्त
D) वैशीलाल जैन