Question :

वर्ष 2018 में राज्य में नगरपालिका परिषदों की संख्या कितनी हैं?


A) 21
B) 29
C) 46
D) 36

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में नगरपालिका परिषदों की संख्या 21 हैं। नगरपालिका एक प्रशासनिक इकाई होती है, जिसमें स्पष्ट रुप से परिभाषित क्षेत्र होता है और इसकी जनसंख्या भी निर्धारित होती है। नगरपालिका में प्रायः एक महापौर अधिकारी होता है।


Related Questions - 1


गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer

Related Questions - 4


सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?


A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


जैन साहित्य के प्रमुख रचनाकारों में इनका प्रमुख स्थान है?


A) पुष्पदन्त
B) कृष्ण गोस्वामी
C) शंकर लाल शुक्ल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer