निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
A) रानिया का विद्रोह – जाबित खाँ
B) बलावली का विद्रोह – गुलाब सिंह
C) कैथल का विद्रोह – प्रताप सिंह
D) लाड़वा का विद्रोह – अजीत सिंह
Answer : C
Description :
कैथल में सन् 1843 तक भाई उदय सिंह का शासन था, जो यहाँ के अंतिम शासक सिद्ध हुए। 14 मार्च, 1843 को उनकी मृत्यु हो गई।
10 अप्रैल, 1843 ई. को अंग्रेजों ने कैथल पर आक्रमण कर दिया। भाई उदय सिंह की माँ साहिब कौर तथा उनकी विधवा पत्नी सूरज कौन ने 5 दिनों तक अंग्रेजों का मुकाबला किया, उसके बाद अंग्रेजों ने कैथल को जीत लिया।
Related Questions - 1
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 2
Related Questions - 3
यौधेय काल में हरियाणा प्रदेश को निम्नलिखित में से किस नाम की संज्ञा दी गई?
A) यौधेय गणराज्य
B) मत्स्य प्रदेश
C) बहुधान्यक प्रदेश
D) गण प्रदेश
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?
पत्र/पत्रिका प्रकाशक/सम्पादक
A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।