Question :

हरियाणा में कितने मण्डल हैं?


A) 3
B) 4
C) 6
D) 8

Answer : C

Description :


वर्तमान समय (नवम्बर 2017 तक) में हरियाणा राज्य में मण्डलों की संख्या 4 से बढ़कर 6 हो गई है। करनाल और फरीदाबाद नामक दो नए मंडलों को मिलाकर हरियाणा में अब मण्डलों की कुल संख्या 6 हो गई है। वर्तमान में हरियाणा के 6 मण्डलों के नाम हैं- अम्बाला, करनाल, रोहतक, हिसार गुरुग्राम और फरीदाबाद।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


सुफी संत अल्ताफ हुसैन हाली की दरगाह हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) झज्जर
B) रेवाड़ी
C) पानीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?


A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 5


कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिसार स्थित है?


A) एनएच-10
B) एनएच-5
C) एनएच-12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer