हरियाणा में कितने मण्डल हैं?
A) 3
B) 4
C) 6
D) 8
Answer : C
Description :
वर्तमान समय (नवम्बर 2017 तक) में हरियाणा राज्य में मण्डलों की संख्या 4 से बढ़कर 6 हो गई है। करनाल और फरीदाबाद नामक दो नए मंडलों को मिलाकर हरियाणा में अब मण्डलों की कुल संख्या 6 हो गई है। वर्तमान में हरियाणा के 6 मण्डलों के नाम हैं- अम्बाला, करनाल, रोहतक, हिसार गुरुग्राम और फरीदाबाद।
Related Questions - 1
सोहनाकुंड कौन-से जिले में स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) पंचकूला
C) गुड़गाँव
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है यह मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) थानेसर
Related Questions - 3
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
बाबा कमली वाले का डेरा कहाँ और किसके द्वारा स्थापित किया गया?
A) कुरुक्षेत्र, स्वामी सहजानंद
B) अम्बाला, स्वामी अग्निवेश
C) जींद, स्वामी योगेशानंद
D) कुरेक्षेत्र, स्वामी विशुद्धनन्द
Related Questions - 5
महाभारत के नकुल दिग्विजयम् शीर्षक में किस स्थान का वर्णन प्राप्त होता है?
A) पानीपत
B) करनाल
C) रोहतक
D) भिवानी