Question :

चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?


A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर

Answer : B

Description :


मनसा देवी को भगवान शिव की मानस पुत्री के रुप में पूजा जाता है। मनसा देवी मन्दिर चंड़ीगढ़ के समीप पंचकूला में विराजमान होकर भक्तों का दुख दूर करती हैं। यहाँ नवरात्रि में भव्य मेले का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। यह 100 एकड़ में फैला विशाल मन्दिर है। यह मन्दिर सन् 1811-1815 के मध्य राजा गोलासिंह द्वारा बनवाया गया था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है।


A) पलवल
B) रेवाड़ी
C) पंचचूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?


A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 5


बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?


A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर

View Answer