Question :

चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?


A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर

Answer : B

Description :


मनसा देवी को भगवान शिव की मानस पुत्री के रुप में पूजा जाता है। मनसा देवी मन्दिर चंड़ीगढ़ के समीप पंचकूला में विराजमान होकर भक्तों का दुख दूर करती हैं। यहाँ नवरात्रि में भव्य मेले का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। यह 100 एकड़ में फैला विशाल मन्दिर है। यह मन्दिर सन् 1811-1815 के मध्य राजा गोलासिंह द्वारा बनवाया गया था।


Related Questions - 1


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 2


अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?


A) रोहतक
B) अम्बाला
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


चण्डीगढ़ की जलवायु कैसी है?


A) उष्ण कटिबंधीय
B) उपोष्ण कटिबंधीय
C) शीत कटिबंधीय
D) शीतोष्ण कटिबंधीय

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?


A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer