Question :

चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?


A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर

Answer : B

Description :


मनसा देवी को भगवान शिव की मानस पुत्री के रुप में पूजा जाता है। मनसा देवी मन्दिर चंड़ीगढ़ के समीप पंचकूला में विराजमान होकर भक्तों का दुख दूर करती हैं। यहाँ नवरात्रि में भव्य मेले का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। यह 100 एकड़ में फैला विशाल मन्दिर है। यह मन्दिर सन् 1811-1815 के मध्य राजा गोलासिंह द्वारा बनवाया गया था।


Related Questions - 1


गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?


A) जींद
B) पलवल
C) पंचकूला
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?


A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य की सबसे लम्बी सिंचाई-परियोजना कौन-सी है?


A) जवाहरलाल नेहरु
B) यमुना नहर योजना
C) नंगल उठान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का कौन-सा स्थान छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है?


A) जींद
B) भिवानी
C) कैथल
D) तोशाम

View Answer