Question :
A) जवाहरलाल नेहरु
B) यमुना नहर योजना
C) नंगल उठान
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
हरियाणा राज्य की सबसे लम्बी सिंचाई-परियोजना कौन-सी है?
A) जवाहरलाल नेहरु
B) यमुना नहर योजना
C) नंगल उठान
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
भाखड़ा नांगल परियोजना भारती की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है। पंडित जवाहरलाल नेहरु ने इसे भारत का मंदिर कहा था। यह परियोजना 1963 में पूरी तरह तैयार कर लिया गया था। यह परियोजना हरियाणा की सबसे लम्बी सिंचाई परियोजना है।
Related Questions - 1
झज्जर में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती है?
A) 20.38
B) 2.539
C) 28.71
D) 29.01
Related Questions - 2
शेख अनामउल्ला की मजार कहाँ पर स्थित है?
A) गोहना
B) फतेहाबाद
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में कितने वीर्य बैंक केन्द्र स्थापित है?
A) 10
B) 8
C) 12
D) 7
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?
A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला
Related Questions - 5
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी