Question :

राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में नहरों का अच्छा जाल है। यहाँ के खेतों को सिंचाई के लिए जल इन्हीं नहरों से मिलता है। भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी पर बनी सबसे बड़ी परियोजना है। यह पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। यह हरियाणा के पश्चिमी क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

View Answer

Related Questions - 3


पंचवटी मंदिर कहाँ स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer