राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में नहरों का अच्छा जाल है। यहाँ के खेतों को सिंचाई के लिए जल इन्हीं नहरों से मिलता है। भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी पर बनी सबसे बड़ी परियोजना है। यह पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। यह हरियाणा के पश्चिमी क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।
Related Questions - 1
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 2
राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे-
A) भगवत दयाल शर्मा
B) राव वीरेन्द्र सिंह
C) बंसीलाल
D) बनारसीदास गुप्त
Related Questions - 3
प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?
A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला
Related Questions - 4
ऑसिस नामक पर्यटक स्थल हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) भिवानी
C) उच्छाना
D) रेवाड़ी
Related Questions - 5
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में बॉक्सिंग (पुरुषों के 75 किलो) में स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया?
A) विकास कृष्ण
B) विजेन्द्र कुमार
C) जितेन्द्र कुमार
D) गौरव सोलंकी