राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में नहरों का अच्छा जाल है। यहाँ के खेतों को सिंचाई के लिए जल इन्हीं नहरों से मिलता है। भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी पर बनी सबसे बड़ी परियोजना है। यह पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। यह हरियाणा के पश्चिमी क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।
Related Questions - 1
रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Related Questions - 2
भारत देश के वर्ष 2017 के ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस रिपोर्ट में हरियाणा राज्य किस स्थान पर है?
A) दूसरा
B) तीसरा
C) पाँचवाँ
D) प्रथम
Related Questions - 3
हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?
A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान
Related Questions - 4
अतिथि आगमन की सूचना देता है।
A) नीलकण्ठ दर्शन
B) रोटी का मुड़ जाना
C) जूती पर जूती चढ़ना
D) पानी भरा घड़ा
Related Questions - 5
जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?
A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में