Question :
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा
Answer : B
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में नहरों का अच्छा जाल है। यहाँ के खेतों को सिंचाई के लिए जल इन्हीं नहरों से मिलता है। भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी पर बनी सबसे बड़ी परियोजना है। यह पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। यह हरियाणा के पश्चिमी क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
झील | अवस्थिति |
A. दमदमा झील | (i) फर्रुखनगर |
B. कोटला झील | (ii) फरीदाबाद |
C. बड़खल झील | (iii) गुड़गाँव |
D. सुल्तानपुर झील | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Related Questions - 2
सन् 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी माँग भाषायी आधार पर अस्वीकार कर दी?
A) राजस्थान विभाजन
B) पंजाब विभाजन
C) हरियाणा विभाजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज का श्रेय दिया जाता हैः
A) पीटर मुण्डी
B) पीटर कीन
C) पीटर जोंस
D) पीटर जेम्सन
Related Questions - 4
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?
A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968
Related Questions - 5
हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य