Question :

राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में नहरों का अच्छा जाल है। यहाँ के खेतों को सिंचाई के लिए जल इन्हीं नहरों से मिलता है। भाखड़ा नांगल परियोजना सतलज नदी पर बनी सबसे बड़ी परियोजना है। यह पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान की संयुक्त परियोजना है। यह हरियाणा के पश्चिमी क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।


Related Questions - 1


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?


A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कितने आकाशवाणी केन्द्र हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 600
C) 700
D) 100

View Answer

Related Questions - 5


गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?


A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.

View Answer