Question :
A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना
Answer : C
निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?
A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना
Answer : C
Description :
‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर को भिवानी उत्थान योजना भी कहा जाता है। यह हरियाणा राज्य की पहली उठान नहर योजना है। अभी तक राज्य में पाँच उत्थान सिंचाई नहरें बन चुकी हैं, जोकि शुष्क एवं रेतीले तथा शिवालिक तराई क्षेत्रों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएँगी।
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सी मृदा को हरियाणा में ‘घर’ एवं ’कन्धी’ कहा जाता है ?
A) शिवालिक की मृदाएँ
B) गिरिपदीय की मृदाएँ
C) चट्टानी तल की मृदाएँ
D) ये सभी
Related Questions - 3
‘समुद्र का संसार’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) निश्चल दास
B) अशोक भाटिया
C) रामकुमार आत्रेय
D) बूचराज
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?
A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. रोहतक आकाशवाणी केन्द्र | (i) वर्ष 2002 |
B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र | (ii) वर्ष 1999 |
C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र | (iii) वर्ष 1991 |
D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार | (iv) वर्ष 1976 |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)