Question :
A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना
Answer : C
निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?
A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना
Answer : C
Description :
‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर को भिवानी उत्थान योजना भी कहा जाता है। यह हरियाणा राज्य की पहली उठान नहर योजना है। अभी तक राज्य में पाँच उत्थान सिंचाई नहरें बन चुकी हैं, जोकि शुष्क एवं रेतीले तथा शिवालिक तराई क्षेत्रों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएँगी।
Related Questions - 1
हरियाणा में लगभग कितने हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधाएँ हैं?
A) 5200
B) 2200
C) 4200
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. नेशनल फर्टिलाइजर | (i) बलावली |
B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल | (ii) जीन्द |
C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड | (iii) रानिया |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 3
हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।
A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।
Related Questions - 4
हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?
A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
Related Questions - 5
बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?
A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान