Question :

निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?


A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना

Answer : C

Description :


वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर को भिवानी उत्थान योजना भी कहा जाता है। यह हरियाणा राज्य की पहली उठान नहर योजना है। अभी तक राज्य में पाँच उत्थान सिंचाई नहरें बन चुकी हैं, जोकि शुष्क एवं रेतीले तथा शिवालिक तराई क्षेत्रों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएँगी।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?


A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस जिले में अमोनिया प्लांट स्थापित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) करनाल

View Answer