Question :

निम्न में से किसे ‘वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर भी कहा जाता है?


A) जुई नहर योजना
B) लोहारु उत्थान योजना
C) भिवानी उत्थान योजना
D) नरवाना परियोजना

Answer : C

Description :


वीरेन्द्र नारायण चक्रवर्ती’ नहर को भिवानी उत्थान योजना भी कहा जाता है। यह हरियाणा राज्य की पहली उठान नहर योजना है। अभी तक राज्य में पाँच उत्थान सिंचाई नहरें बन चुकी हैं, जोकि शुष्क एवं रेतीले तथा शिवालिक तराई क्षेत्रों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएँगी।


Related Questions - 1


पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?


A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 2


‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ अभियान किस राज्य द्वारा चलाया जा रहा है?


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


कोयल नामक पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) पंचकूला
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस जिले में उप-तहसील हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन एक हरियाणा में स्थित निजी विश्वविद्यालय है?


A) महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) एमिटी विश्वविद्यालय
D) उपर्युक्त सभी

View Answer