Question :

कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

Answer : A

Description :


रेवाड़ी गवर्नर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई लड़ी थी। तेजपाल की सेना ने इब्राहिम बारहहजारी जो गोरी की सेना का सेनानायक था, इस लड़ाई में मारा गया। तेजपाल और हजारों योद्धा भी इस लड़ाई में मारे गए।


Related Questions - 1


भौंकने वाले हिरण का निवास किस वन्यजीव अभयारण्य में है?


A) बीर शिकारगढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
C) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
D) नाहर वन्यजीव अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 2


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

View Answer

Related Questions - 3


रोहतक जिले की मिट्टी किस किस्म की है?


A) पथरीली
B) पीली मिट्टी
C) चिनकी एवं उपजाऊ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ भवन निर्माण की सामग्री बहुतायत में मिलती है?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रोहतक
D) गुड़गाँव

View Answer