Question :

कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

Answer : A

Description :


रेवाड़ी गवर्नर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई लड़ी थी। तेजपाल की सेना ने इब्राहिम बारहहजारी जो गोरी की सेना का सेनानायक था, इस लड़ाई में मारा गया। तेजपाल और हजारों योद्धा भी इस लड़ाई में मारे गए।


Related Questions - 1


यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा पुरस्कार औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित नहीं है?


A) मुख्यमंत्री भूषण पुरस्कार
B) मुख्यमंत्री श्रमदेवी पुरस्कार
C) मुख्यमंत्री किसान पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री मजदूर पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 3


राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का कितना प्रतिशत भाग पंचायती राज संस्थाओं को दिया जाता है?


A) 2%
B) 3%
C) 5%
D) 6%

View Answer

Related Questions - 4


कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर गिरि-सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?


A) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
B) नारायण मंदिर
C) लभ्मी नारायण मंदिर
D) दुखभंजनेश्वर मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फिसैन्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर  सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रजनन  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer