कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?
A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक
Answer : A
Description :
रेवाड़ी गवर्नर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई लड़ी थी। तेजपाल की सेना ने इब्राहिम बारहहजारी जो गोरी की सेना का सेनानायक था, इस लड़ाई में मारा गया। तेजपाल और हजारों योद्धा भी इस लड़ाई में मारे गए।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?
A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. अनुसूचित जाति | (i) लोधा |
B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’ | (ii) मिरासी |
C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’ | (iii) बाजीगर |
कूटः A B C
A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 5
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)