Question :

हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस अवसर पर लोकगीत गाए जाते हैं?


A) पुत्र के जन्म के समय
B) सावन के महीने में
C) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
D) सभी अवसरों पर

Answer : D

Description :


हरियाणा में पुत्र के जन्म संस्कार के अवसर पर मंगलमय पीहिया लोकगीत गाया जाता है। तथा सावन के अवसर पर तथा पर्व त्यौहार के अवसर पर भी लोकगीत गाया जाता है। अतः विकल्प सभी अवसरों पर सत्य है।


Related Questions - 1


सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?


A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 2


साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?


A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. हरियाणी केसरी  (i) वर्ष 1985
 B. दैनिक हरिभूमि  (ii) वर्ष 1989
 C. जाट समाचार  (iii) वर्ष 1996
 D. जैन प्रकाश  (iv) वर्ष 1958

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है।


A) 12 ᵒC
B) 8 ᵒC
C) 16 ᵒC
D) 14 ᵒC

View Answer