Question :

हरियाणा प्रदेश में निम्नलिखित में से किस अवसर पर लोकगीत गाए जाते हैं?


A) पुत्र के जन्म के समय
B) सावन के महीने में
C) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
D) सभी अवसरों पर

Answer : D

Description :


हरियाणा में पुत्र के जन्म संस्कार के अवसर पर मंगलमय पीहिया लोकगीत गाया जाता है। तथा सावन के अवसर पर तथा पर्व त्यौहार के अवसर पर भी लोकगीत गाया जाता है। अतः विकल्प सभी अवसरों पर सत्य है।


Related Questions - 1


हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?


A) कालका से शिमला
B) रेवाड़ी से नारनौल
C) पलवल से यमुनानगर
D) सिरसा से भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


इर्विन की ट्रेन के नीचे रखे गए बम का निर्माण करने वाले कौन थे?


A) कामरेड लक्ष्मणदास
B) वैद्य लेखराम
C) लाला काकाराम
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?


A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


पर्यटकों को आकर्षित करने वाला सुल्तानपुर पक्षी विहार अपनी किस विशेषता के कारण जाना जाता है?


A) साइबेरियन सारस
B) पौधों की विविध प्रजातियाँ
C) वाच टॉवर
D) भूरी बत्तख

View Answer