Question :

सतलज-यमुना लिंक नहर की कुल लम्बाई कितना है?


A) 200 किमी.
B) 168 किमी.
C) 214 किमी.
D) 225 किमी.

Answer : C

Description :


सतलज-यमुना लिंक परियोजना जिसकी लम्बाई 214 किमी. है। यह नहर परियोजना सतलज और यमुना नदियों को जोड़ने की परियोजना है। हालाँकि इस परियोजना पर विवाद है। यह विवाद हरियाणा तथा पंजाब राज्य के बीच जल बँटवारे को लेकर है।


Related Questions - 1


जिला पानीपत के बहौली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?


A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 3


संस्कृत अकादमी प्रतिवर्ष एक संस्कृत विद्वान को कौन-सा पुरस्कार प्रदान करती है?


A) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
B) महर्षि व्यास पुरस्कार
C) महर्षि वशिष्ठ पुरस्कार
D) महर्षि द्वैपायन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


साक्षी मलिक ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे कांस्य पदक जीता है। वे हरियाणा के किस जिले में संबंधित हैं?


A) पंचकुला
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) हिसार

View Answer