Question :

‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में

Answer : D

Description :


यमुनानगर जिले में जगाधरी-पांवटा मार्ग पर ताजेवाला तथा कलेसर वास्तव में ही रमणीय स्थल है जो एक-दूसरे से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इनमें यमुना नदी पर बनाया गया ताजेवाला हैडवर्क्स प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहीं से यमुना नदी से पश्चिमी यमुना नहर तथा पूर्वी नहर निकलती है।


Related Questions - 1


जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?


A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 3


‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 4


12वीं पंचवर्षीय योजना में हरियाणा के लिए स्वीकृत कुल राशि है।


A) 35,000 करोड़
B) 70,000 करोड़
C) 80,000 करोड़
D) 90,000 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


‘बकली’ निम्नलिखित में से है-


A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer