‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में
Answer : D
Description :
यमुनानगर जिले में जगाधरी-पांवटा मार्ग पर ताजेवाला तथा कलेसर वास्तव में ही रमणीय स्थल है जो एक-दूसरे से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इनमें यमुना नदी पर बनाया गया ताजेवाला हैडवर्क्स प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहीं से यमुना नदी से पश्चिमी यमुना नहर तथा पूर्वी नहर निकलती है।
Related Questions - 1
सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?
A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल
Related Questions - 2
हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?
A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005
Related Questions - 3
Related Questions - 4
अरावली परियोजना वर्ष 1990 के अंतर्गत कुल कितने गाँवों में पौधा-रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया था?
A) 293
B) 923
C) 463
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
वेटलिफ्टिंग (पुरुषों के 69 किलो वर्ग) में दीपक लाठर ने 21वे राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से हैं?
A) भिवानी
B) गुड़गाँव
C) जींद
D) हिसार