Question :

‘ताजेवाला हैडवर्क्स’ नामक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक जिले में
B) फरीदाबाद जिले में
C) गुड़गाँव जिले में
D) यमुनानगर जिले में

Answer : D

Description :


यमुनानगर जिले में जगाधरी-पांवटा मार्ग पर ताजेवाला तथा कलेसर वास्तव में ही रमणीय स्थल है जो एक-दूसरे से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इनमें यमुना नदी पर बनाया गया ताजेवाला हैडवर्क्स प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहीं से यमुना नदी से पश्चिमी यमुना नहर तथा पूर्वी नहर निकलती है।


Related Questions - 1


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 2


किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?


A) अष्टाध्यायी
B) मत्स्य पुराण
C) महाभारत
D) रामायण

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?


A) 10 जून, 1966 को
B) 25 मार्च, 1971 को
C) 15 अप्रैल, 1968 को
D) 29 नवम्बर, 1970 को

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की लोक सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?


A) 10
B) 15
C) 20
D) 25

View Answer

Related Questions - 5


महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

View Answer