Question :

हिसार के स्याहडवा ग्राम में किसका जन्म हुआ था?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) चौधरी कृपाराम
C) राम शर्मा
D) दौलतराम गुप्त

Answer : B

Description :


कृपाराम का जन्म 6 दिसंबर, 1892 ई. में हिसार जिले के स्याहड़वा ग्राम में हुआ। हिसार में वे गाँधीजी के प्रचारक बने। इन्होंने जिला हिसार के गाँव जूई कला में सूत कताई केन्द्र की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 2


कल्पना चावला किस यान से सम्बद्ध थी?


A) कोलम्बिया
B) अटलाण्टिस
C) एण्डेवर
D) मोमा

View Answer

Related Questions - 3


1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 5


चण्डीगढ़ की जलवायु कैसी है?


A) उष्ण कटिबंधीय
B) उपोष्ण कटिबंधीय
C) शीत कटिबंधीय
D) शीतोष्ण कटिबंधीय

View Answer