Question :
A) लाला सुल्तान सिंह
B) भरत सिंह
C) पंडित अमीलाल
D) बाबू दयाल शर्मा
Answer : D
किसने पटौदी रियासत में प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?
A) लाला सुल्तान सिंह
B) भरत सिंह
C) पंडित अमीलाल
D) बाबू दयाल शर्मा
Answer : D
Description :
बाबूदयाल शर्मा ने पटौदी रियासत में प्रजामण्डल आन्दोलन का नेतृत्व किया। प्रजामण्डल भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय रियासतों की जनता के संगठन थे। रियासती जनता को भी अपने-अपने राज्य में संगठन निर्माण करने तथा अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करने की छूट दे दी।
Related Questions - 1
जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?
A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ
Related Questions - 2
वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?
A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये
Related Questions - 3
निम्न में से कहाँ एक पेट्रो परिसर की स्थापना की जा रही है?
A) पानीपत
B) रिवाड़ी
C) महेन्द्रगढ़
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. अति सघन वन | (i) 1,106 वर्ग किमी. |
B. मध्यम सघन वन | (ii) 453 वर्ग किमी. |
C. खुला वन | (iii) 27 वर्ग किमी. |
कूटः A B C
A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।
A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.