Question :

हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज (कन्ट्रोल) एक्ट’ कौन-से सन् में लागू किया गया था?


A) 1997
B) 1999
C) 1998
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा नॉन बायोडिग्रेडेबल एक्ट 24 फरवरी, 1998 को लागू हुआ। इस अधिनियम के तहत ‘बायो डिग्रेडेबल गारबेज’ का अर्थ यह है कि ऐसा अवशिष्ट पदार्थ जो कि सूक्ष्म जीवों द्वारा अपघटित न किया जा सके।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?


A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?


A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer