Question :

निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?


A) सर छोटूराम
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सर छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर, 1889 में झज्जर के छोटे से गाँव गढ़ी सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ। (झज्जर उस समय रोहतक जिले का ही अंग था।) चौधरी छोटूरम ने राष्ट्र के स्वाधीनता संग्राम में डटकर भाग लिया। जमींदारी लीग की स्थापना सर छोटूराम ने की।


Related Questions - 1


नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?


A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’ अभियान किस राज्य से आरंभ किया गया?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) हरियाणा
D) जम्मू एवं कश्मीर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?


A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer