निम्न में से किसने ‘जमींदार लीग’ की स्थापना की?
A) सर छोटूराम
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
सर छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर, 1889 में झज्जर के छोटे से गाँव गढ़ी सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ। (झज्जर उस समय रोहतक जिले का ही अंग था।) चौधरी छोटूरम ने राष्ट्र के स्वाधीनता संग्राम में डटकर भाग लिया। जमींदारी लीग की स्थापना सर छोटूराम ने की।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?
A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी
Related Questions - 2
अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?
A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%
Related Questions - 3
वेटलिफ्टिंग (पुरुषों के 69 किलो वर्ग) में दीपक लाठर ने 21वे राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से हैं?
A) भिवानी
B) गुड़गाँव
C) जींद
D) हिसार
Related Questions - 4
हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः
A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर
Related Questions - 5
25 वर्षीय सुमित मलिक ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?
A) बॉक्सिंग
B) कुश्ती
C) जेवलिन थ्रो
D) डिस्कस थ्रो