Question :

वर्ष 2016 के अनुसार हरियाणा में राज्य उच्च मार्ग की लम्बाई कितनी हैं?


A) 24,82 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

Answer : A

Description :


वर्ष 2015 तक हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई 2482 किमी. थी। इसके साथ वर्ष 2015 तक प्रदेश में राज्य मार्ग की लम्बाई 1744 किमी. थी। इस दौरान बहुत से राज्य मार्ग को राष्ट्रीय राज्य मार्ग में सम्मिलित किया गया।


Related Questions - 1


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?


A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?


A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


जिला भिवानी में पशु प्रजनन हेतु वीर्यकोष की स्थापना किस सन् मंगलवार की गई?


A) सन् 1972 में
B) सन् 1965 में
C) सन् 1978 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer