Question :
A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र
Answer : B
हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसके प्राप्त है?
A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र
Answer : B
Description :
उदयभानु हंस (2 अगस्त, 1926) का जन्म दायरा दीन पनाह मुजफ्फरगढ़ पंजाब (पाकिस्तान) में हुआ था। उदयभानु हंस हरियाणा के राज्य कवि हैं और हिन्दी ‘रुबाई’ के प्रवर्तक कवि हैं। इनकी रचनाएँ भेड़ियों के ढंग, हंस मुक्तावली, संत सिपाही देसां में देस हरियाणा, शंख और शहनाई शामिल हैं।
Related Questions - 1
हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?
A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर
Related Questions - 2
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?
A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923
Related Questions - 3
राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?
A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 के बजट में सर्वाधिक किस क्षेत्र में धन खर्ज किया गया है?
A) आर्थिक सेवा
B) उधार एवं अदायगी
C) सामाजिक सेवा
D) अन्य सेवाएँ
Related Questions - 5
‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?
A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला