Question :

हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः


A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी यमुना है। वैदिककाल में यही स्थान सरस्वती नदी का था। यमुना गंगा ती सबसे बड़ी सहायक नदी है। यह नदी हिमाच्छादित गढ़वाल, हिमालय की बँदरपूँछ चोटी पर यमुनोत्री नामक हिमनद से 6330 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। हिमालय के नागटिब्बा, मसूरी तथा शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं से होती हुई एक संकीर्ण गलियारे से होकर यमुनानगर जिले में कलेसर नामक स्थान के उत्तर में हरियाणा में प्रवेश करती है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 18
B) 15
C) 16
D) 20

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

View Answer

Related Questions - 3


महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?


A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer

Related Questions - 5


नमन तंवर ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कौन-सा पदक जीता है?


A) स्वर्ण
B) सिल्वर
C) कांस्य
D) पदक नहीं जीता

View Answer