हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः
A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी यमुना है। वैदिककाल में यही स्थान सरस्वती नदी का था। यमुना गंगा ती सबसे बड़ी सहायक नदी है। यह नदी हिमाच्छादित गढ़वाल, हिमालय की बँदरपूँछ चोटी पर यमुनोत्री नामक हिमनद से 6330 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। हिमालय के नागटिब्बा, मसूरी तथा शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं से होती हुई एक संकीर्ण गलियारे से होकर यमुनानगर जिले में कलेसर नामक स्थान के उत्तर में हरियाणा में प्रवेश करती है।
Related Questions - 1
किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?
A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?
A) वर्ष 1967 में
B) वर्ष 1977 में
C) वर्ष 1971 में
D) वर्ष 1972 में
Related Questions - 3
हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?
A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?
A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये
Related Questions - 5
हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है-
A) 896
B) 906
C) 887
D) 903