Question :

हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः


A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी यमुना है। वैदिककाल में यही स्थान सरस्वती नदी का था। यमुना गंगा ती सबसे बड़ी सहायक नदी है। यह नदी हिमाच्छादित गढ़वाल, हिमालय की बँदरपूँछ चोटी पर यमुनोत्री नामक हिमनद से 6330 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। हिमालय के नागटिब्बा, मसूरी तथा शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं से होती हुई एक संकीर्ण गलियारे से होकर यमुनानगर जिले में कलेसर नामक स्थान के उत्तर में हरियाणा में प्रवेश करती है।


Related Questions - 1


बू-अली शाह कलन्दर की दरगाह किस जिले में है?


A) गुड़गाँव
B) कैथल
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?


A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

View Answer

Related Questions - 4


जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?


A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की गणना की जाती है।


A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

View Answer