हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः
A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी यमुना है। वैदिककाल में यही स्थान सरस्वती नदी का था। यमुना गंगा ती सबसे बड़ी सहायक नदी है। यह नदी हिमाच्छादित गढ़वाल, हिमालय की बँदरपूँछ चोटी पर यमुनोत्री नामक हिमनद से 6330 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। हिमालय के नागटिब्बा, मसूरी तथा शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं से होती हुई एक संकीर्ण गलियारे से होकर यमुनानगर जिले में कलेसर नामक स्थान के उत्तर में हरियाणा में प्रवेश करती है।
Related Questions - 1
राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?
A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।
Related Questions - 3
साक्षरता दर के अनुसार निम्न जिलों के समूह में कौन अवरोही क्रम मे है?
A) सिरसा, फतेहाबाद, पलवल, मेवात
B) मेवात, फतेहाबाद, पलवल, सिरसा
C) मेवात, सिरसा, पलवल, फतेहाबाद
D) सिरसा, मेवात, पलवल, फतेहाबाद
Related Questions - 4
पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।
A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह
Related Questions - 5
12वीं पंचवर्षीय योजना में न्यूनतम प्रस्तावित राशि परिव्यय किस क्षेत्र का है?
A) ग्रामीण विकास
B) विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण
C) परिवहन
D) उद्योग एवं खनन