Question :

निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?


A) लुहारु रियासत
B) पटौदी रियासत
C) दुजाना रियासत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


10 मई, 1857 ई. की क्रांति का प्रारम्भ मेरठ छावनी में सैनिकों के विद्रोह से प्रारम्भ हुआ। विद्रोही सौनिकों ने दिल्ली पर तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया। लेकिन अग्रेजों ने धैर्य से काम लिया और देशी रियासत जिनमें लुहारु रियासत, पटौदी रियासतों, दुजाना रियासत, जींद रियासत आदि के सहयोग से शीघ्र ही विद्रोह को कुचल दिया।


Related Questions - 1


निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?


A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?


A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?


A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद

View Answer

Related Questions - 4


पलवल जिलेमें स्थित ‘हथीन’ क्या है?


A) उप-मण्डल
B) तहसील
C) खण्ड
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाब सिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयचन्द

View Answer