Question :

निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?


A) लुहारु रियासत
B) पटौदी रियासत
C) दुजाना रियासत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


10 मई, 1857 ई. की क्रांति का प्रारम्भ मेरठ छावनी में सैनिकों के विद्रोह से प्रारम्भ हुआ। विद्रोही सौनिकों ने दिल्ली पर तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया। लेकिन अग्रेजों ने धैर्य से काम लिया और देशी रियासत जिनमें लुहारु रियासत, पटौदी रियासतों, दुजाना रियासत, जींद रियासत आदि के सहयोग से शीघ्र ही विद्रोह को कुचल दिया।


Related Questions - 1


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer

Related Questions - 2


बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?


A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह

View Answer

Related Questions - 3


‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?


A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?


A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800

View Answer