Question :

निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?


A) लुहारु रियासत
B) पटौदी रियासत
C) दुजाना रियासत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


10 मई, 1857 ई. की क्रांति का प्रारम्भ मेरठ छावनी में सैनिकों के विद्रोह से प्रारम्भ हुआ। विद्रोही सौनिकों ने दिल्ली पर तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों पर अधिकार कर लिया। लेकिन अग्रेजों ने धैर्य से काम लिया और देशी रियासत जिनमें लुहारु रियासत, पटौदी रियासतों, दुजाना रियासत, जींद रियासत आदि के सहयोग से शीघ्र ही विद्रोह को कुचल दिया।


Related Questions - 1


‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?


A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 2


बलराम की मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) करनाल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अनुसूचित जाति  (i) लोधा
 B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’  (ii) मिरासी
 C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’  (iii) बाजीगर

 

कूटः A     B      C


A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेल में मनीष कौशिक ने बॉक्सिंग (पुरुषों के 60 किलो वर्ग) में रजत पदक जीता है। ये हरियाणा के किस जिले से संबंधित हैं?


A) सोनीपत
B) पंचकुला
C) कुरुक्षेत्र
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer