Question :

किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

Answer : B

Description :


पुराणों के अनुसार कैथल की स्थापना युधिष्ठिर ने की थी। कैथल जिला अम्बाला मंडल का हिस्सा है। कैथल हरियाणा के उत्तर में स्थित है। पुण्डरीक सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक सूखा नहीं है। इसका नाम पुण्डरीक ऋषि जिनकी यह तपः स्थली मानी जाती है, पर पुण्डरी पड़ा है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य की सबसे लम्बी सिंचाई-परियोजना कौन-सी है?


A) जवाहरलाल नेहरु
B) यमुना नहर योजना
C) नंगल उठान
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer