Question :

किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

Answer : B

Description :


पुराणों के अनुसार कैथल की स्थापना युधिष्ठिर ने की थी। कैथल जिला अम्बाला मंडल का हिस्सा है। कैथल हरियाणा के उत्तर में स्थित है। पुण्डरीक सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक सूखा नहीं है। इसका नाम पुण्डरीक ऋषि जिनकी यह तपः स्थली मानी जाती है, पर पुण्डरी पड़ा है।


Related Questions - 1


हरियाणा के प्रथम कहानीकार कौन हैं?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) डॉᵒ हरिकृष्ण देवसरे
C) गरीबदास
D) संत हारेन्द्र दारए

View Answer

Related Questions - 2


‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?


A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा केन्द्रीय खाघान्न भण्डार में सबसे अधिक अन्न देने वाले राज्यों में कौन-से नम्बर पर है?


A) दूसरे
B) पाँचवें
C) पहले
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा भिलाई नाथ का मेला  (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी)
 B. तीज का मेला  (ii) बैसाख पक्ष नवमी
 C. भूरा भवनी मेला  (iii) श्रावण शुल्क तृतीया
 D. हनुमानजी का मेला  (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer