Question :

किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

Answer : B

Description :


पुराणों के अनुसार कैथल की स्थापना युधिष्ठिर ने की थी। कैथल जिला अम्बाला मंडल का हिस्सा है। कैथल हरियाणा के उत्तर में स्थित है। पुण्डरीक सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक सूखा नहीं है। इसका नाम पुण्डरीक ऋषि जिनकी यह तपः स्थली मानी जाती है, पर पुण्डरी पड़ा है।


Related Questions - 1


कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पत्ती के मंदिर स्थित है?


A) आपगा तीर्थ
B) अनरक तीर्थ
C) कुबेर तीर्थ
D) कमोधा तीर्थ

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ का प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?


A) शीतला मंदिर
B) मनसा देवी मंदिर
C) दुर्गा मंदिर
D) काली मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?


A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?


A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन

View Answer