Question :

किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

Answer : B

Description :


पुराणों के अनुसार कैथल की स्थापना युधिष्ठिर ने की थी। कैथल जिला अम्बाला मंडल का हिस्सा है। कैथल हरियाणा के उत्तर में स्थित है। पुण्डरीक सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक सूखा नहीं है। इसका नाम पुण्डरीक ऋषि जिनकी यह तपः स्थली मानी जाती है, पर पुण्डरी पड़ा है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा पुरस्कार औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित नहीं है?


A) मुख्यमंत्री भूषण पुरस्कार
B) मुख्यमंत्री श्रमदेवी पुरस्कार
C) मुख्यमंत्री किसान पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री मजदूर पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन-सी थी?


A) हरियाणा संवाद
B) हरिभूमि
C) हरयाणा खेती
D) हरियाणा शोघ पत्रिका

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा नृत्य मेवात क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्कारों, डफ तथा मंजीरों के साथ करते हैं?


A) घोड़ी नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?


A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer