Question :

किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

Answer : B

Description :


पुराणों के अनुसार कैथल की स्थापना युधिष्ठिर ने की थी। कैथल जिला अम्बाला मंडल का हिस्सा है। कैथल हरियाणा के उत्तर में स्थित है। पुण्डरीक सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक सूखा नहीं है। इसका नाम पुण्डरीक ऋषि जिनकी यह तपः स्थली मानी जाती है, पर पुण्डरी पड़ा है।


Related Questions - 1


बाराखम्बा छतरी अवस्थित हैः


A) होडल में
B) करनाल में
C) रेवाड़ी में
D) कैथल में

View Answer

Related Questions - 2


किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 की भारत की ‘वन स्थिति रिपोर्ट’ के अनुसार देश का कितना क्षेत्रफल वनों एवं वृक्षों से ढ़का है?


A) 8,02,088 वर्ग किमी.
B) 8,03,099 वर्ग किमी.
C) 5,02,066 वर्ग किमी.
D) 8,04,088 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में कुल कितने विश्वविद्यालय हैं?


A) 20
B) 30
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना राज्य की कौन-सी जनगणना है?


A) दूसरी
B) नौवीं
C) पँद्रहवीं
D) सातवीं

View Answer