Question :

संस्कृत साहित्य के काव्यशास्त्र में अलंकारशास्त्र शब्द का प्रयोग किनकी रजनाओं में प्रचलित था?


A) भामह
B) कालिदास
C) बाणभट्ट
D) वात्स्यायन

Answer : A

Description :


संस्कृत साहित्य में काव्यशास्त्र के लिए अलंकारशास्त्र, काव्यालंकार, साहित्य-विद्या, क्रियाकलाप आदि शब्दों के प्रयोग मिलते हैं। इसमें अलंकारशास्त्र का प्रयोग सर्वाधिक प्रचलित है। ‘क्रियाकलाप’ शब्द जिसका निर्देश वात्स्यायन के कामशास्त्र में गिनाई गई चौसठ कलाओं में से एक है। 


Related Questions - 1


हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिब-ऐ-दीवान को किस कवि (लेखक) ने ‘मुसाहिब’ कहा है?


A) तुलसीदास
B) सूरदास
C) अमीर खुसरो
D) मीर

View Answer

Related Questions - 2


‘एस्बेस्टस’ नामक खनिज राज्य के किस जिले में पाया जाता है?


A) गुड़गाँव
B) अम्बाला
C) हिसार
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 3


श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक और संचालक रहे?


A) बंसीलाल
B) बनारसी दास गुप्ता
C) भजनलाल
D) हुकूम सिंह

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer