Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?


A) गिर
B) साहीवाल
C) थारपारकर
D) मुर्रा

Answer : D

Description :


स्वदेशी गाय की नस्लें गिर, थारपारकर, साहीवाल, रेड सिंधी, काकरेज, मालवा, नागौरी, पवार, हरियाणवी, भंगनाड़ी, दज्जाल, देवनी, निमाडी, राठ आदि हैं। मुर्रा भैंस की प्रजाति है। भारत में प्राचीन काल से ही गाय को एक धन के रुप में माना जाता है, तथा हिन्दू धर्म में इसे माता स्वरुप माना जाता है।


Related Questions - 1


राज्य में कितने जवाहर नवोदय विद्यालय हैं?


A) 15
B) 16
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

View Answer

Related Questions - 3


दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?


A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. हर्ष एवं पुष्यभूति वंश का परिचय देने वाला ताम्रपत्र  (i) पेहोवा
 B. नौवीं शताब्दी का भोजदेव का अभिलेख  (ii) सोनीपत
 C. पशुपति सम्प्रदाय से सम्बन्धित अभिलेख  (iii) जगाधरी (धुन)
 D. बारहखड़ी की लिखाई का प्रामण देने वाला अभिलेख  (iv) सिरसा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा

View Answer