Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?


A) गिर
B) साहीवाल
C) थारपारकर
D) मुर्रा

Answer : D

Description :


स्वदेशी गाय की नस्लें गिर, थारपारकर, साहीवाल, रेड सिंधी, काकरेज, मालवा, नागौरी, पवार, हरियाणवी, भंगनाड़ी, दज्जाल, देवनी, निमाडी, राठ आदि हैं। मुर्रा भैंस की प्रजाति है। भारत में प्राचीन काल से ही गाय को एक धन के रुप में माना जाता है, तथा हिन्दू धर्म में इसे माता स्वरुप माना जाता है।


Related Questions - 1


उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?


A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कहाँ एक पेट्रो परिसर की स्थापना की जा रही है?


A) पानीपत
B) रिवाड़ी
C) महेन्द्रगढ़
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की कुल बिजली उपलब्ध क्षमता कितनी हैं?


A) 10,729.04 मेगावाट
B) 40,277 मेगावाट
C) 7,135 मेगावाट
D) 12,215.23 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?


A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।

(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।

(ii)  रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?


A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

View Answer