Question :

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़ की स्थापना कब हुई थी?


A) 1966 में
B) 1990 में
C) 1987 में
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़ की स्थापना 1966 में हुई थी। पंजाब और हरियाणा प्रांत और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ का न्यायालय है। इसका मुख्यालय चण्डीगढ़ में है। वर्तमान में भारतीय राज्य क्षेत्र में कुल 24 उच्च न्यायालय हैं। उच्च न्यायालय भारतीय संविधान के अनुच्छेद 214, अध्याय 5, भाग-6 के अंतर्गत स्थापित किए गए है।


Related Questions - 1


रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?


A) रावों की
B) परमारों की
C) राजपूतों की
D) यादवों की

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer

Related Questions - 3


भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?


A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


200 एकड़ भूमि में आई. आई. एम. की स्थापना किस जिले में की जा रही है?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) नरवाना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?


A) न्यायमूर्ति रामलाल
B) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
C) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
D) न्यायमूर्ति अमरनाथ भण्डारी

View Answer