Question :
A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) इन्दौरी
Answer : A
टांगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदीं है?
A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) इन्दौरी
Answer : A
Description :
टांगरी नदी, मारकण्डा नदी की सहायक है, जो स्वयं सरस्वती में जाकर मिल जाती है। टांगरी नदी का उद्गम मोरनी की पहाड़ियों में पाया जाता है तथा यह अम्बाला में प्रवाहित होती हुई उमरा नाले के साथ मारकण्डा में विलीन हो जाती है। अतः टांगरी नदी भी अप्रत्यक्षयः सरस्वती की ही सहायक है जो राजस्थान में प्रवाहित होती है।
Related Questions - 1
रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?
A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच
Related Questions - 2
कुरुक्षेत्र के निकट सांसा रोड पर कौन-सा मंदिर है?
A) देवीकूप
B) नारायण मंदिर
C) लक्ष्मीनारायण मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?
A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव
Related Questions - 4
गोलकगढ़ का किला किसने निर्मित करवाया था?
A) राजा रावत
B) महाराजा रणजीत सिंह
C) महाराजा खड़क सिंह
D) राजा राव अर्जुन सिंह
Related Questions - 5
वर्तमान में हरियाणा मे रेल परिवहन मार्ग की लम्बाई कितनी है?
A) 3,245 किमी.
B) 5,245 किमी.
C) 3,806 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं