Question :

टांगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदीं है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) इन्दौरी

Answer : A

Description :


टांगरी नदी, मारकण्डा नदी की सहायक है, जो स्वयं सरस्वती में जाकर मिल जाती है। टांगरी नदी का उद्गम मोरनी की पहाड़ियों में पाया जाता है तथा यह अम्बाला में प्रवाहित होती हुई उमरा नाले के साथ मारकण्डा में विलीन हो जाती है। अतः टांगरी नदी भी अप्रत्यक्षयः सरस्वती की ही सहायक है जो राजस्थान में प्रवाहित होती है।


Related Questions - 1


बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

View Answer

Related Questions - 2


ग्राणीण क्षेत्रों में जनसंख्या की वृद्धि दर बताइए।


A) 30.00%
B) 20.00%
C) 10.00%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?


A) रेवाड़ी
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?


A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer