हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
अग्रोहा की स्थापना महाराजा अग्रसेन ने किया था यहीं से अग्रवाल जाति का उदय माना जाता है। बरवाला भी हिसार जिले में ही स्थित है। महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य को 18 जनपदों में विभक्त कर अपने 18 पुत्रों में से प्रत्येक को एक-एक प्रान्त का अधिशासी बनाया था। अग्रोहा और बरवाला से प्राप्त सिक्कों का सम्बन्ध अग्र गणराज्य से है।
Related Questions - 1
निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?
A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट
Related Questions - 2
हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?
A) सिरसा
B) फरीदाबाद
C) करनाल
D) यमुनानगर
Related Questions - 3
पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?
A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?
A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%
Related Questions - 5
निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?
A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल