हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
अग्रोहा की स्थापना महाराजा अग्रसेन ने किया था यहीं से अग्रवाल जाति का उदय माना जाता है। बरवाला भी हिसार जिले में ही स्थित है। महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य को 18 जनपदों में विभक्त कर अपने 18 पुत्रों में से प्रत्येक को एक-एक प्रान्त का अधिशासी बनाया था। अग्रोहा और बरवाला से प्राप्त सिक्कों का सम्बन्ध अग्र गणराज्य से है।
Related Questions - 1
नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?
A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?
A) 18
B) 15
C) 16
D) 20
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. NH-1 | (i) पानीपत |
B. NH-10 | (ii) रोहतक |
C. NH-71 | (iii) झज्जर |
D. NH-22 | (iv) पिंजौर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 4
पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?
A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?
A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़