Question :

हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?


A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


अग्रोहा की स्थापना महाराजा अग्रसेन ने किया था यहीं से अग्रवाल जाति का उदय माना जाता है। बरवाला भी हिसार जिले में ही स्थित है। महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य को 18 जनपदों में विभक्त कर अपने 18 पुत्रों में से प्रत्येक को एक-एक प्रान्त का अधिशासी बनाया था। अग्रोहा और बरवाला से प्राप्त सिक्कों का सम्बन्ध अग्र गणराज्य से है।


Related Questions - 1


कोयल नामक पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) पंचकूला
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 2


ग्राणीण क्षेत्रों में जनसंख्या की वृद्धि दर बताइए।


A) 30.00%
B) 20.00%
C) 10.00%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?


A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे-


A) भगवत दयाल शर्मा
B) राव वीरेन्द्र सिंह
C) बंसीलाल
D) बनारसीदास गुप्त

View Answer