Question :
A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
अग्रोहा की स्थापना महाराजा अग्रसेन ने किया था यहीं से अग्रवाल जाति का उदय माना जाता है। बरवाला भी हिसार जिले में ही स्थित है। महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य को 18 जनपदों में विभक्त कर अपने 18 पुत्रों में से प्रत्येक को एक-एक प्रान्त का अधिशासी बनाया था। अग्रोहा और बरवाला से प्राप्त सिक्कों का सम्बन्ध अग्र गणराज्य से है।
Related Questions - 1
जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?
A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ | (i) अग्रोहा |
B. सूर्य की मूर्ति | (ii) बाहणास |
C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति | (iii) फिजिलपुर |
कूटः A B C
A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)
Related Questions - 3
Related Questions - 4
भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?
A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु