Question :

हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?


A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


अग्रोहा की स्थापना महाराजा अग्रसेन ने किया था यहीं से अग्रवाल जाति का उदय माना जाता है। बरवाला भी हिसार जिले में ही स्थित है। महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य को 18 जनपदों में विभक्त कर अपने 18 पुत्रों में से प्रत्येक को एक-एक प्रान्त का अधिशासी बनाया था। अग्रोहा और बरवाला से प्राप्त सिक्कों का सम्बन्ध अग्र गणराज्य से है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?


A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना

View Answer

Related Questions - 2


‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल नाहन के पास शिवालिक पहाड़ियों से है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 5


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer