Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?


A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग

Answer : C

Description :


हरियाणा का लगभग 93.76% भाग समतल एवं तरंगित मैदान है। इसे ही घग्घर एवं यमुना के मैदान के नाम से जाना जाता है। इसका 68.21% भाग सपाट समतल मैदान है और 25.55% भाग तरंगित तथा उर्मिल मैदान है। राज्य का 3.09% भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है। राज्य के लगभग 1.67% भाग पर शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ हैं। इसे गिरिपद मैदान भी कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा/से हरियाणा में उभरते औद्योगिक नगर है/हैं?


A) बावल
B) धारुहेड़ा
C) कुण्डली
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


रोहतक से ‘हरियाणा तिलक’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किया था-


A) बलदेव सिंह
B) पंडित अमीलाल
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) लाला काकाराम

View Answer

Related Questions - 3


24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम क्या है?


A) देवीलाल
B) राव विरेन्द्र सिंह
C) पंडित भगवत दयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer