Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?


A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग

Answer : C

Description :


हरियाणा का लगभग 93.76% भाग समतल एवं तरंगित मैदान है। इसे ही घग्घर एवं यमुना के मैदान के नाम से जाना जाता है। इसका 68.21% भाग सपाट समतल मैदान है और 25.55% भाग तरंगित तथा उर्मिल मैदान है। राज्य का 3.09% भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है। राज्य के लगभग 1.67% भाग पर शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ हैं। इसे गिरिपद मैदान भी कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?


A) साहिबी
B) मारकण्डा
C) इन्दौरी
D) घग्घर

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22  (i) अम्बाला-हरिद्वार
 B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65  (ii) संगरुर-बावल
 C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71  (iii) अम्बाला-पाली
 D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72  (iv) अम्बाला-शिपकीला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 4


शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?


A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?


A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer