Question :
A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?
A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग
Answer : C
Description :
हरियाणा का लगभग 93.76% भाग समतल एवं तरंगित मैदान है। इसे ही घग्घर एवं यमुना के मैदान के नाम से जाना जाता है। इसका 68.21% भाग सपाट समतल मैदान है और 25.55% भाग तरंगित तथा उर्मिल मैदान है। राज्य का 3.09% भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है। राज्य के लगभग 1.67% भाग पर शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ हैं। इसे गिरिपद मैदान भी कहते हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सी नदी बहरोड़ पहाड़ी से निकलती है?
A) साहिबी
B) मारकण्डा
C) इन्दौरी
D) घग्घर
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22 | (i) अम्बाला-हरिद्वार |
B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65 | (ii) संगरुर-बावल |
C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71 | (iii) अम्बाला-पाली |
D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72 | (iv) अम्बाला-शिपकीला |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु
Related Questions - 4
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?
A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी