Question :
A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?
A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग
Answer : C
Description :
हरियाणा का लगभग 93.76% भाग समतल एवं तरंगित मैदान है। इसे ही घग्घर एवं यमुना के मैदान के नाम से जाना जाता है। इसका 68.21% भाग सपाट समतल मैदान है और 25.55% भाग तरंगित तथा उर्मिल मैदान है। राज्य का 3.09% भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है। राज्य के लगभग 1.67% भाग पर शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ हैं। इसे गिरिपद मैदान भी कहते हैं।
Related Questions - 1
पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?
A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?
A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ
Related Questions - 3
हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?
A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.
Related Questions - 4
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Related Questions - 5
हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है-
A) 896
B) 906
C) 887
D) 903