Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा का सर्वाधिक विस्तृत प्राकृतिक विभाग है?


A) शिवालिक का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क भाग

Answer : C

Description :


हरियाणा का लगभग 93.76% भाग समतल एवं तरंगित मैदान है। इसे ही घग्घर एवं यमुना के मैदान के नाम से जाना जाता है। इसका 68.21% भाग सपाट समतल मैदान है और 25.55% भाग तरंगित तथा उर्मिल मैदान है। राज्य का 3.09% भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है। राज्य के लगभग 1.67% भाग पर शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ हैं। इसे गिरिपद मैदान भी कहते हैं।


Related Questions - 1


हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?


A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य के किस रणबांकुरे को मरमोपरांत महावीर चक्र से अलंकृत किया गया?


A) नायक शीशपाल
B) कर्नल धर्म सिंह
C) फतेह सिंह
D) हरि सिंह

View Answer

Related Questions - 3


मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?


A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये

View Answer

Related Questions - 4


‘हरियाणा हरिकेन’ नामक निक नाम से हरियाणा का कौन-सा खिलाड़ी प्रसिद्ध है?


A) कपिल देव
B) जोगिन्द्र शर्मा
C) मास्टर चन्दगीराम
D) सज्जन सिंह

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कुल कितने उप-तहसील हैं?


A) 45
B) 44
C) 48
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer