Question :
A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?
A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
जनगणना 2011 के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर 83.1% थी। प्रश्न का विकल्प ‘3’ के 83.83% से अत्यधि के निकटता के कारण उत्तर ‘3’ ही सत्य माना जाएगा। हरियाणा राज्य की इसी वर्ष में ग्रामीण साक्षरता दर 71.4% थी। इसी वर्ष सम्पूर्ण हरियाणा की साक्षरता दर 75.6% है। इसमें पुरुष साक्षरता दर 84.1% एवं महिला साक्षरता दर 65.9% दर्ज की गई।
Related Questions - 1
खोड़िया नृत्य कब प्रस्तुत किया जाता है?
A) विवाहोत्सव
B) तीज उत्सव
C) गोवर्धन पूजा
D) गोपालष्टक त्योहार में
Related Questions - 2
0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या किस जिले में अपनी कुल जनसंख्या के प्रतिशत के रुप में सबसे कम है?
A) हिसार
B) पलवल
C) अम्बाला
D) हरियाणा
Related Questions - 3
निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?
A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गोपाष्टमी | (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी |
B. संकट चौथ | (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी |
C. सीली सत्यम | (iii) शीतला सप्तमी |
D. तीजो उत्सव | (iv) श्रावण शुल्क |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)
Related Questions - 5
हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) रोहतक
B) भिवानी
C) हिसार
D) अम्बाला