नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?
A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
जनगणना 2011 के अनुसार नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर 83.1% थी। प्रश्न का विकल्प ‘3’ के 83.83% से अत्यधि के निकटता के कारण उत्तर ‘3’ ही सत्य माना जाएगा। हरियाणा राज्य की इसी वर्ष में ग्रामीण साक्षरता दर 71.4% थी। इसी वर्ष सम्पूर्ण हरियाणा की साक्षरता दर 75.6% है। इसमें पुरुष साक्षरता दर 84.1% एवं महिला साक्षरता दर 65.9% दर्ज की गई।
Related Questions - 1
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 2
कुश्ती (महिला 57 किलों वर्ग) में 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किसने रजत पदक जीता?
A) बबीता फोगाट
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) पूजा ढांडा
D) विनेश फोगाट
Related Questions - 3
सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?
A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
Related Questions - 4
हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?
A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा
Related Questions - 5
मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?
A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद