Question :

कुरु वंश के राजकुमार भीष्म का वास्तविक नाम क्या था?


A) अभिमन्यु
B) विजेनद्र सिंह
C) देवव्रत
D) इनमें से कोई नही

Answer : C

Description :


भीष्म अथवा भीष्म पितामह महाभारत के सबसे महत्त्वपूर्ण पात्रों में से एक थे। भीष्म गंगा तथा शन्तनु के पुत्र थे। उनका मूल नाम देवव्रत था। कुरुवंश के राजकुमार थे। भगवान परशुराम के शिष्य देवव्रत अपने समय में बहुत ही विद्वान एवं शक्तिशाली व्यक्ति थे।


Related Questions - 1


राज्य के भिवानी जिले में सघन पशु विकास परियोजना कब आरम्भ की गई थी?


A) वर्ष 1966 में
B) वर्ष 1970 में
C) वर्ष 1972 में
D) वर्ष 1978 में

View Answer

Related Questions - 2


जब जनरल वान कोर्टलैण्ड सेना सहित हिसार-सिरसा की तरफ गया, तो उसका रास्ते में मुकाबला किसने किया?


A) नूर मोहम्मद खाँ
B) मंगल खाँ
C) तुलाराम
D) हुसैन खाँ

View Answer

Related Questions - 3


झज्जर में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई है?


A) इंदिरा गाँधी परियोजना
B) भिवानी परियोजना
C) हिसार परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 5


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता?


A) हीना सिधू
B) मनु भाकर
C) अपूर्वी सिंह चंदेल
D) अंजलि भागवत

View Answer