Question :

1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?


A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1843 तक कैथल पर भाई उदय सिंह का शासन रहा जो कि यहाँ के अंतिम शासक साबित हुए। 14 मार्च, 1843 को उनकी मृत्यु हो गई। 10 अप्रैल, 1843 को अंग्रेजों ने यहाँ पर हमला कर दिया। भाई उदय सिंह की माता साहब कौर तथा उदय सिंह की पत्नी सूरज कौर ने अंग्रेजों से संघर्ष किया, लेकिन पटियाला द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद 15 अप्रैल, 1843 को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया। राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद गुलाब सिंह ने गद्दी पर हक जताया था।


Related Questions - 1


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) जाट, राज्य का एकल सबसे बड़ा समूह है।
B) कनिंघम के अनुसार जाटों का मूल स्थान मध्य एशिया है।
C) रोहतक गजेटियर के अनुसार जाट आर्ट भी हो सकते हैं।
D) फरीदाबाद के जाट भरतपुर के सरदार को अपना स्वाभाविक नेता मानते है।

View Answer

Related Questions - 3


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाब सिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयचन्द

View Answer

Related Questions - 4


23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया?


A) अब्दुर्रहमान खाँ
B) समन्द खाँ
C) मुनीर बेग
D) गुलाम खाँ

View Answer

Related Questions - 5


सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल

View Answer