Question :

1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?


A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1843 तक कैथल पर भाई उदय सिंह का शासन रहा जो कि यहाँ के अंतिम शासक साबित हुए। 14 मार्च, 1843 को उनकी मृत्यु हो गई। 10 अप्रैल, 1843 को अंग्रेजों ने यहाँ पर हमला कर दिया। भाई उदय सिंह की माता साहब कौर तथा उदय सिंह की पत्नी सूरज कौर ने अंग्रेजों से संघर्ष किया, लेकिन पटियाला द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद 15 अप्रैल, 1843 को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया। राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद गुलाब सिंह ने गद्दी पर हक जताया था।


Related Questions - 1


‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?


A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा से कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग

View Answer

Related Questions - 4


AMITY विश्वविद्यालय हरियाणा के ____________ नगर में स्थित है।


A) मानेसर
B) रेवाड़ी
C) रोहतक
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

View Answer