1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?
A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सन् 1843 तक कैथल पर भाई उदय सिंह का शासन रहा जो कि यहाँ के अंतिम शासक साबित हुए। 14 मार्च, 1843 को उनकी मृत्यु हो गई। 10 अप्रैल, 1843 को अंग्रेजों ने यहाँ पर हमला कर दिया। भाई उदय सिंह की माता साहब कौर तथा उदय सिंह की पत्नी सूरज कौर ने अंग्रेजों से संघर्ष किया, लेकिन पटियाला द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद 15 अप्रैल, 1843 को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया। राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद गुलाब सिंह ने गद्दी पर हक जताया था।
Related Questions - 1
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया
Related Questions - 2
पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?
A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी
Related Questions - 3
1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?
A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया
Related Questions - 4
मौसम खत्री ने किस खेल (21वें राष्ट्रमंडल खेल) में रजत पदक प्राप्त किया है?
A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) जेवलिन थ्रो
D) शूटिंग