Question :

1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?


A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सन् 1843 तक कैथल पर भाई उदय सिंह का शासन रहा जो कि यहाँ के अंतिम शासक साबित हुए। 14 मार्च, 1843 को उनकी मृत्यु हो गई। 10 अप्रैल, 1843 को अंग्रेजों ने यहाँ पर हमला कर दिया। भाई उदय सिंह की माता साहब कौर तथा उदय सिंह की पत्नी सूरज कौर ने अंग्रेजों से संघर्ष किया, लेकिन पटियाला द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद 15 अप्रैल, 1843 को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया। राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद गुलाब सिंह ने गद्दी पर हक जताया था।


Related Questions - 1


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 2


यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियों का निर्माण किस वस्तु से हुआ है?


A) सफेद पत्थर
B) पकी हुई मिट्टी
C) लाल पत्थर
D) काला पत्थर

View Answer

Related Questions - 3


बड़खल झील कहाँ स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) पलवल
C) बल्लभगढ़
D) जींद

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य मे कितने असैनिक हवाई अड्डे हैं?


A) 8
B) 7
C) 6
D) 14

View Answer

Related Questions - 5


दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी।


A) 1126 ई.
B) 1328 ई.
C) 1500 ई.
D) 1750 ई.

View Answer