1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?
A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सन् 1843 तक कैथल पर भाई उदय सिंह का शासन रहा जो कि यहाँ के अंतिम शासक साबित हुए। 14 मार्च, 1843 को उनकी मृत्यु हो गई। 10 अप्रैल, 1843 को अंग्रेजों ने यहाँ पर हमला कर दिया। भाई उदय सिंह की माता साहब कौर तथा उदय सिंह की पत्नी सूरज कौर ने अंग्रेजों से संघर्ष किया, लेकिन पटियाला द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद 15 अप्रैल, 1843 को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया। राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद गुलाब सिंह ने गद्दी पर हक जताया था।
Related Questions - 1
कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?
A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ
Related Questions - 2
Related Questions - 3
सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?
A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह
Related Questions - 4
राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?
A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?
A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र