Question :

हरियाणा राज्य में पहली सेब मण्डी कहाँ खुली है?


A) रोहतक
B) पंचकूला
C) सोनीपत
D) करनाल

Answer : B

Description :


हरियाणा की पहली सेब मण्डी पंचकूला में खुली है। इस मण्डी से लगभग 3500 से 4000 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त होगा। इससे लगभग 10 से 20 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार करेः

 

(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ

(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


सन् 1983 में गुड़गाँव में कौन-से उद्योग की स्थापना की गई?


A) मारुति उद्योग
B) कपडा उद्योग
C) सीमेंट उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer