हरियाणा राज्य में पहली सेब मण्डी कहाँ खुली है?
A) रोहतक
B) पंचकूला
C) सोनीपत
D) करनाल
Answer : B
Description :
हरियाणा की पहली सेब मण्डी पंचकूला में खुली है। इस मण्डी से लगभग 3500 से 4000 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त होगा। इससे लगभग 10 से 20 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है।
Related Questions - 1
हरियाणा विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?
A) रणवीर सिंह
B) देवराज
C) शन्नो देवी
D) कृष्णा देवी
Related Questions - 2
18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।
A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना
Related Questions - 3
जिला फरीदाबाद के किस नगर में किशोरी महल स्थित है, जिसका निर्माण 1754 से 1764 में कराया गया था?
A) बल्लभगढ़
B) हसनपुर
C) होडन
D) हथीन
Related Questions - 4
‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?
A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से
Related Questions - 5
हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।
(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं