Question :
A) राव तुलाराम
B) विक्रम सिंह
C) राव कृष्ण गोपाल
D) रामेश्वर दयाल
Answer : C
हरियाणा का कौन-सा वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?
A) राव तुलाराम
B) विक्रम सिंह
C) राव कृष्ण गोपाल
D) रामेश्वर दयाल
Answer : C
Description :
मेरठ क्रांति के समय मेरठ का नायब कोतवाल राव कृष्ण गोपाल थे तथा कोतवाल धनसिंह थे। राव कृष्ण गोपाल ने मेरठ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया। ये राव तुलाराम के चचेरे भाई थे। राव तुलाराम ने अहीरवाल में अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर ली। 16 नवम्बर, 1857 को अंग्रेजी सेना और राव तुलाराम की सेना आमने-सामने टकराई। यहाँ तुलाराम की सेना का नेतृत्व राव कृष्ण गोपाल कर रहे थे। नसीबपुर के इसी युद्ध में राव कृष्ण गोपाल वीर गति को प्राप्त किए।
Related Questions - 1
हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?
A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन
Related Questions - 2
1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?
A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी
Related Questions - 3
सुमेलित करें
झील | अवस्थिति |
A. दमदमा झील | (i) फर्रुखनगर |
B. कोटला झील | (ii) फरीदाबाद |
C. बड़खल झील | (iii) गुड़गाँव |
D. सुल्तानपुर झील | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Related Questions - 4
Related Questions - 5
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा