Question :

हरियाणा का कौन-सा वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?


A) राव तुलाराम
B) विक्रम सिंह
C) राव कृष्ण गोपाल
D) रामेश्वर दयाल

Answer : C

Description :


मेरठ क्रांति के समय मेरठ का नायब कोतवाल राव कृष्ण गोपाल थे तथा कोतवाल धनसिंह थे। राव कृष्ण गोपाल ने मेरठ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया। ये राव तुलाराम के चचेरे भाई थे। राव तुलाराम ने अहीरवाल में अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर ली। 16 नवम्बर, 1857 को अंग्रेजी सेना और राव तुलाराम की सेना आमने-सामने टकराई। यहाँ तुलाराम की सेना का नेतृत्व राव कृष्ण गोपाल कर रहे थे। नसीबपुर के इसी युद्ध में राव कृष्ण गोपाल वीर गति को प्राप्त किए।


Related Questions - 1


पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?


A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?


A) अष्टाध्यायी
B) मत्स्य पुराण
C) महाभारत
D) रामायण

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?


A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।

View Answer