Question :

हरियाणा का कौन-सा वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?


A) राव तुलाराम
B) विक्रम सिंह
C) राव कृष्ण गोपाल
D) रामेश्वर दयाल

Answer : C

Description :


मेरठ क्रांति के समय मेरठ का नायब कोतवाल राव कृष्ण गोपाल थे तथा कोतवाल धनसिंह थे। राव कृष्ण गोपाल ने मेरठ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया। ये राव तुलाराम के चचेरे भाई थे। राव तुलाराम ने अहीरवाल में अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित कर ली। 16 नवम्बर, 1857 को अंग्रेजी सेना और राव तुलाराम की सेना आमने-सामने टकराई। यहाँ तुलाराम की सेना का नेतृत्व राव कृष्ण गोपाल कर रहे थे। नसीबपुर के इसी युद्ध में राव कृष्ण गोपाल वीर गति को प्राप्त किए।


Related Questions - 1


‘गुरुद्वारा नीम साहिब’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल
B) जींद
C) कुरुक्षेत्र
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फिसैन्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर  सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रजनन  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक हैं?


A) गैड़ीय मठ
B) गीता भवन
C) चन्द्रकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 5


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer