Question :

सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

Answer : D

Description :


सतलज-यमुना लिंक नहर के पानी पर बँटवारे को लेकर विवाद तब शुरु हुआ, जब 1966 में पंजाब राज्य को पुनर्गठित किया गया। वर्ष 1976 में प्रथम बार केन्द्र सरकार द्वारा हस्तक्षेप किया गया। तब से यह विवाद सर्वोच्च न्यायालय के अधीनस्थ है।


Related Questions - 1


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?


A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज योजना के तहत राज्य के कितने छात्रों का चयन किया गया है?


A) 1200 छात्र
B) 1500 छात्र
C) 100 छात्र
D) 500 छात्र

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?


A) 6 जून, 2005
B) 8 जून, 2005
C) 6 जून, 2003
D) 8 जून, 2003

View Answer

Related Questions - 4


जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तर पर कितनी राशि दी जाती है?


A) 25 हजार
B) 50 हजार
C) 75 हजार
D) 1 लाख

View Answer

Related Questions - 5


किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?


A) करनाल
B) रोहतक
C) भिवानी
D) झज्जर

View Answer