Question :

सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

Answer : D

Description :


सतलज-यमुना लिंक नहर के पानी पर बँटवारे को लेकर विवाद तब शुरु हुआ, जब 1966 में पंजाब राज्य को पुनर्गठित किया गया। वर्ष 1976 में प्रथम बार केन्द्र सरकार द्वारा हस्तक्षेप किया गया। तब से यह विवाद सर्वोच्च न्यायालय के अधीनस्थ है।


Related Questions - 1


फरीदाबाद एवं हिसार में कितने विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई थी?


A) चार
B) दो
C) एक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


सम्पूर्ण हरियाणा में मनरेगा का विस्तार किया गया है।


A) 1 जनवरी, 2008
B) 1 जुलाई, 2009
C) 1 जनवरी, 2010
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


धार्मिक छड़ी की पूजा से सम्बन्धित मेला अमरपुर में कब आयोजित किया जाता है?


A) अप्रैल में
B) दिसम्बर में
C) जनवरी में
D) सितम्बर में

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer