Question :

सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

Answer : D

Description :


सतलज-यमुना लिंक नहर के पानी पर बँटवारे को लेकर विवाद तब शुरु हुआ, जब 1966 में पंजाब राज्य को पुनर्गठित किया गया। वर्ष 1976 में प्रथम बार केन्द्र सरकार द्वारा हस्तक्षेप किया गया। तब से यह विवाद सर्वोच्च न्यायालय के अधीनस्थ है।


Related Questions - 1


“महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय” हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) रोहतक
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ भवन निर्माण की सामग्री बहुतायत में मिलती है?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रोहतक
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 3


पतंजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ?


A) जीदं
B) कैथल
C) यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 4


‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों के लिए शुरु की गई?


A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र

View Answer

Related Questions - 5


हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?


A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद

View Answer