Question :

सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

Answer : D

Description :


सतलज-यमुना लिंक नहर के पानी पर बँटवारे को लेकर विवाद तब शुरु हुआ, जब 1966 में पंजाब राज्य को पुनर्गठित किया गया। वर्ष 1976 में प्रथम बार केन्द्र सरकार द्वारा हस्तक्षेप किया गया। तब से यह विवाद सर्वोच्च न्यायालय के अधीनस्थ है।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में किस जिले में मुर्रा अनुसंधान केंद्र् स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?


A) हिसार
B) करनाल
C) रोहतक
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?


A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन

View Answer

Related Questions - 3


संस्कृत साहित्य के काव्यशास्त्र में अलंकारशास्त्र शब्द का प्रयोग किनकी रजनाओं में प्रचलित था?


A) भामह
B) कालिदास
C) बाणभट्ट
D) वात्स्यायन

View Answer

Related Questions - 4


किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?


A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा

View Answer

Related Questions - 5


वृद्ध तथा कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी परिचय पत्र द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली राज्य की महिलाओं को हरियाणा के अन्दर यात्रा करने पर टिकट दर का कितना प्रतिशत लाभ मिलता है?


A) 25%
B) 30%
C) 50%
D) 100%

View Answer