Question :

सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

Answer : D

Description :


सतलज-यमुना लिंक नहर के पानी पर बँटवारे को लेकर विवाद तब शुरु हुआ, जब 1966 में पंजाब राज्य को पुनर्गठित किया गया। वर्ष 1976 में प्रथम बार केन्द्र सरकार द्वारा हस्तक्षेप किया गया। तब से यह विवाद सर्वोच्च न्यायालय के अधीनस्थ है।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई है?


A) 4097.46 करोड़ रुपये
B) 3206.01 करोड़ रुपये
C) 2698.80 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


अनंगपाल की राजधानी थी।


A) दिल्ली
B) थानेसर
C) हांसी
D) सुध

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 में 59 किलोग्राम में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?


A) पूजा तोमर
B) साक्षी मलिक
C) रीतू फोगाट
D) गीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 4


‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?


A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात

View Answer

Related Questions - 5


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer