Question :

हरियाणा भाषा को समृद्ध करने में कौन-से कवियों का विशिष्ट योगदान रहा है?


A) नाथ
B) जैन
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा भाषा भारत के हरियाणा राज्य में बोली जाने वाली भाषा है। इस भाषा को जैन एवं नाथ कवियों द्वारा समृद्ध किया गया। यह भाषा इंडो-आर्यन भाषा की ही एक उपशाखा है।


Related Questions - 1


नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?


A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 2


माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

View Answer

Related Questions - 4


कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?


A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली

View Answer

Related Questions - 5


किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?


A) करनाल
B) रोहतक
C) भिवानी
D) झज्जर

View Answer