Question :

गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

Answer : C

Description :


गुरुद्वारा राजघाट हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर के पास स्थित है। जब गुरु गोविन्द सिंह कुरुक्षेत्र में 1702-03 ई. में आए थे तब वहाँ ठहरे हुए थे यह एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा है।


Related Questions - 1


करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?


A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला

View Answer

Related Questions - 2


राजकीय राजमार्गो का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?


A) लोक निर्माण विभाग के द्वारा
B) ग्रामीण मन्त्रालय के द्वारा
C) केन्द्रीय सरकार के द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22  (i) अम्बाला-हरिद्वार
 B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65  (ii) संगरुर-बावल
 C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71  (iii) अम्बाला-पाली
 D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72  (iv) अम्बाला-शिपकीला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 5


नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं?


A) स्टैब प्रणाली
B) स्लैब प्रणाली
C) क्लैब प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer