Question :

मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

Answer : A

Description :


पलवल का नाम पलवल पलम्बापुर राक्षस की राजधानी होने के कारण पड़ा था। पलवल शक्कर एवं साइकिल उद्योग के लिए प्रसिद्ध है, मटिया किला हरियाणा राज्य के पलवल जिले में स्थित है, इसे मुगलों ने बनवाया था।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद  (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ
 B. अग्रोहा  (ii) सूर्यदेव की मूर्ति
 C. फिजिलपुर  (iii) विष्णु की मूर्ति
 D. पलवल, फरीदाबाद  (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद क नवमी गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है।


A) घोड़ा बाजा नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छड़ी नृत्य
D) मंजीरा नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कपिल देव  (i) कुश्ती
 B. योगेश्वर दत्त  (ii) हॉकी
 C. प्रीतम ठकरान  (iii) क्रिकेट
 D. शेरसिंह रोड  (iv) कबड्डी

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी सदी की हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?


A) पन्द्रहवीं
B) सोलहवीं
C) सत्रहवीं
D) अठारहवीं

View Answer