किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?
A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब
Answer : D
Description :
सतनामी विद्रोह 1672 ई. में औरंगजेब के विरुद्ध हुआ था। विद्रोह की शुरुआत नारनौल के शिकदार के एक पैदल सैनिक द्वारा एक सतनामी किसान का सिर फोड़ने से शुरु हुआ। आस-पास से आए किसानों ने उस सैनिक को पीट-पीट के मार डाला। सिकदार द्वारा भेजी गई सेना को सतनामियों ने हरा दिया तथा नारनौल के फौजदार को मार डाला। औरंगजेब द्वारा भेजी गई एक बड़ी सेना ने सतनामियों को बुरी तरह से कुचल दिया। हजारों सतनामी मारे गए और यह विद्रोह समाप्त हो गया।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. रोहतक आकाशवाणी केन्द्र | (i) वर्ष 2002 |
| B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र | (ii) वर्ष 1999 |
| C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र | (iii) वर्ष 1991 |
| D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार | (iv) वर्ष 1976 |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में पंचायत समितियों और जिला परिषदों को कितनी राशि का अनुदान दिया जा रहा है?
A) 30 लाख
B) 25 लाख
C) 35 लाख
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है?
A) महेन्द्रगढ़
B) भिवानी
C) रोहतक
D) पंचकूला
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है
B) राज्य में पक्की सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जींद जिले में है
C) राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है
D) राज्य में सड़को की सबसे कम लम्बाई पंचूकला जिले में हैं
Related Questions - 5
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?
A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार