Question :

किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?


A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

Answer : D

Description :


सतनामी विद्रोह 1672 ई. में औरंगजेब के विरुद्ध हुआ था। विद्रोह की शुरुआत नारनौल के शिकदार के एक पैदल सैनिक द्वारा एक सतनामी किसान का सिर फोड़ने से शुरु हुआ। आस-पास से आए किसानों ने उस सैनिक को पीट-पीट के मार डाला। सिकदार द्वारा भेजी गई सेना को सतनामियों ने हरा दिया तथा नारनौल के फौजदार को मार डाला। औरंगजेब द्वारा भेजी गई एक बड़ी सेना ने सतनामियों को बुरी तरह से कुचल दिया। हजारों सतनामी मारे गए और यह विद्रोह समाप्त हो गया।


Related Questions - 1


नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत जनगणना 2011 के अंतर्गत कितना था?


A) 97.25%
B) 89%
C) 98%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा लुदाना  (i) रत्ताखेड़ा ( जींद)
 B. हटकेश्वर  (ii) कैथल
 C. अन्नपूर्णा तीर्थ  (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़)
 D. पुष्कर तीर्थ  (iv) रामराय (जींद)

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


12वीं पंचवर्षीय योजना में हरियाणा के लिए स्वीकृत कुल राशि है।


A) 35,000 करोड़
B) 70,000 करोड़
C) 80,000 करोड़
D) 90,000 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सभी श्रेणी की विधवाओं एवं उनकी बेटियों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 1 लाख रु.
B) 25 लाख रु.
C) 31 लाख रु.
D) 51 लाख रु.

View Answer