Question :

किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?


A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

Answer : D

Description :


सतनामी विद्रोह 1672 ई. में औरंगजेब के विरुद्ध हुआ था। विद्रोह की शुरुआत नारनौल के शिकदार के एक पैदल सैनिक द्वारा एक सतनामी किसान का सिर फोड़ने से शुरु हुआ। आस-पास से आए किसानों ने उस सैनिक को पीट-पीट के मार डाला। सिकदार द्वारा भेजी गई सेना को सतनामियों ने हरा दिया तथा नारनौल के फौजदार को मार डाला। औरंगजेब द्वारा भेजी गई एक बड़ी सेना ने सतनामियों को बुरी तरह से कुचल दिया। हजारों सतनामी मारे गए और यह विद्रोह समाप्त हो गया।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इन्दिरा गाँधी
C) सरदार हुकुम सिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 2


इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?


A) सोनीपत
B) भिवानी
C) रोहतक
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 3


जिला भिवानी में पशु प्रजनन हेतु वीर्यकोष की स्थापना किस सन् मंगलवार की गई?


A) सन् 1972 में
B) सन् 1965 में
C) सन् 1978 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अचपल  (i) अम्बाला
 B. होद्दू खाँ  (ii) गुड़ियाणी (रेवाड़ी)
 C. कल्लन खाँ  (iii) ग्वालियर घराना
 D. जोहराबाई  (iv) दिल्ली दरबार

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer