Question :

हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य के रेतीले भागों की सिंचाई नलकूप और फव्वारों के माध्यम से की जाती है। इसे ड्रिप सिंचाई प्रणाली भी कहते हैं। यह सिंचाई फसल को पंक्ति के रुप में वितरित करके की जाती है। यह सिंचाई प्रणाली जल के अनावश्यक उपयोग को रोकती है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण हरियाणा राज्य में किन पौधों का बीजारोपण किया जाएगा?


A) नीम, पीपल, बरगद
B) महूआ, सागौन, शीशम
C) आम, नीम, जामुन
D) बरगद, नीम, सागौन

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?


A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में लागू पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?


A) 1 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 2 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer