Question :

हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य के रेतीले भागों की सिंचाई नलकूप और फव्वारों के माध्यम से की जाती है। इसे ड्रिप सिंचाई प्रणाली भी कहते हैं। यह सिंचाई फसल को पंक्ति के रुप में वितरित करके की जाती है। यह सिंचाई प्रणाली जल के अनावश्यक उपयोग को रोकती है।


Related Questions - 1


सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी?


A) 5100 किमी.
B) 6000 किमी.
C) 5400 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना में
B) फतेहाबाद में
C) कैथल में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?


A) चौरंगीनाथ
B) सूरदास
C) श्रीधर
D) पुष्पदंत

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 5


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer