हरियाणा के रेतीला भाग में सिंचाई का साधन क्या है?
A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूप की सहायता से फव्वारों द्वारा
D) वर्षा द्वारा
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य के रेतीले भागों की सिंचाई नलकूप और फव्वारों के माध्यम से की जाती है। इसे ड्रिप सिंचाई प्रणाली भी कहते हैं। यह सिंचाई फसल को पंक्ति के रुप में वितरित करके की जाती है। यह सिंचाई प्रणाली जल के अनावश्यक उपयोग को रोकती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Related Questions - 2
हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?
A) सिरसा
B) फरीदाबाद
C) करनाल
D) यमुनानगर
Related Questions - 3
वर्ष 2018-19 के बजट में किस जिले में मुर्रा अनुसंधान केंद्र् स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?
A) हिसार
B) करनाल
C) रोहतक
D) जींद
Related Questions - 4
Related Questions - 5
जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?
A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में