Question :

‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

Answer : A

Description :


लसूडा उष्णकटिबन्धीय शुष्क वन की विशेषता है। उष्णकटिबंधीय कर्क और मकर रेखा के मध्य अवस्थित होता है। यह पृथ्वी का सबसे गर्म क्षेत्र है, क्योंकि पृथ्वी के अक्षीय झुकाव के कारण सूर्य की अधिकतम ऊष्मा भूमध्य रेखा और इसके आस-पास के इलाके पर केन्द्रित होती है।


Related Questions - 1


यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का विण्डदान किया था?


A) पंचवटी
B) पाण्डु-पिण्डारा
C) पिंजौर
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


इर्विन की ट्रेन के नीचे रखे गए बम का निर्माण करने वाले कौन थे?


A) कामरेड लक्ष्मणदास
B) वैद्य लेखराम
C) लाला काकाराम
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?


A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)

View Answer

Related Questions - 5


ओ. पी. जिन्दल ग्लोबल निजी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) सोनीपत
D) सिरसा

View Answer