Question :

‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

Answer : A

Description :


लसूडा उष्णकटिबन्धीय शुष्क वन की विशेषता है। उष्णकटिबंधीय कर्क और मकर रेखा के मध्य अवस्थित होता है। यह पृथ्वी का सबसे गर्म क्षेत्र है, क्योंकि पृथ्वी के अक्षीय झुकाव के कारण सूर्य की अधिकतम ऊष्मा भूमध्य रेखा और इसके आस-पास के इलाके पर केन्द्रित होती है।


Related Questions - 1


छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?


A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन

View Answer

Related Questions - 2


कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?


A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय

View Answer

Related Questions - 3


राज्य सरकार द्वारा हरियाणा के शारीरिक एवं मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिए शुरु की गई ‘विकलांग पेंशन योजना’ किस आयु के व्यक्तियों पर लागू होती है?


A) 15 वर्ष
B) 17 वर्ष
C) 18 वर्ष या अधिक
D) 20 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसके प्राप्त है?


A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer