Question :

‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

Answer : A

Description :


लसूडा उष्णकटिबन्धीय शुष्क वन की विशेषता है। उष्णकटिबंधीय कर्क और मकर रेखा के मध्य अवस्थित होता है। यह पृथ्वी का सबसे गर्म क्षेत्र है, क्योंकि पृथ्वी के अक्षीय झुकाव के कारण सूर्य की अधिकतम ऊष्मा भूमध्य रेखा और इसके आस-पास के इलाके पर केन्द्रित होती है।


Related Questions - 1


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित जनवरी 2018 तक खुदरा मँहगाई दर कितनी रही?


A) 5.07%
B) 5.08%
C) 6%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 2


हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?


A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?


A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना

View Answer

Related Questions - 4


पंचकूला जिले का निर्माण कब हुआ?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer