Question :

निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

Answer : D

Description :


मीताथल से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं। चन्द्रगुप्त ने अपने जीवन काल में ही अपने पुत्र समुद्रगुप्त को शासन सौंप दिया था। समुद्रगुप्त का साम्राज्य पश्चिम में गांधार से लेकर पूर्व में असोम तक तथा उत्तर में हिमालय के कीर्तिपुर जनपद से लेकर दक्षिण में सिंहल प्रदेश तक फैला हुआ था। वह वैदिक धर्म का अनुयायी था।


Related Questions - 1


राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 2


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती (पुरुषों के 86 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?


A) सोमवीर
B) सुमित मलिक
C) सुशील कुमार
D) बजरंग पुनिया

View Answer

Related Questions - 3


फरीदाबाद में बहने वाली प्रमुख नदी हैः


A) यमुना
B) गंगा
C) चम्बल
D) ब्राह्मणी

View Answer

Related Questions - 4


किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer