Question :

निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

Answer : D

Description :


मीताथल से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं। चन्द्रगुप्त ने अपने जीवन काल में ही अपने पुत्र समुद्रगुप्त को शासन सौंप दिया था। समुद्रगुप्त का साम्राज्य पश्चिम में गांधार से लेकर पूर्व में असोम तक तथा उत्तर में हिमालय के कीर्तिपुर जनपद से लेकर दक्षिण में सिंहल प्रदेश तक फैला हुआ था। वह वैदिक धर्म का अनुयायी था।


Related Questions - 1


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 2


सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?


A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 3


जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?


A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?


A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


मरकण्डा का मेला किस स्थान पर लगता है?


A) कुरुक्षेत्र
B) महेन्द्रगढ़
C) पानीपत
D) जींद

View Answer