Question :

निम्न में से किस स्थान से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?


A) हाँसी
B) टोपरा
C) धुन
D) मीताथल

Answer : D

Description :


मीताथल से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं। चन्द्रगुप्त ने अपने जीवन काल में ही अपने पुत्र समुद्रगुप्त को शासन सौंप दिया था। समुद्रगुप्त का साम्राज्य पश्चिम में गांधार से लेकर पूर्व में असोम तक तथा उत्तर में हिमालय के कीर्तिपुर जनपद से लेकर दक्षिण में सिंहल प्रदेश तक फैला हुआ था। वह वैदिक धर्म का अनुयायी था।


Related Questions - 1


‘बूढ़िया का रंगमहल’ अवस्थित है।


A) अम्बाला में
B) यमुनानगर में
C) भिवानी में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 2


बू-अली शाह कलन्दर की दरगाह किस जिले में है?


A) गुड़गाँव
B) कैथल
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में ताप बिजली घर कहाँ पर स्थित हैं?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी नदी पंजाब के संगरुर में घग्घर नदी में मिल जाती है?


A) साहिबी नदी
B) सरस्वती नदी
C) इन्दौरी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer