Question :

‘धमाल नृत्य’ मुख्यतः किस समय किया जाता है?


A) बसन्त में
B) फाल्गुन में
C) चैत्र में
D) बैसाख में

Answer : A

Description :


हरियाणा में पुरुषों का धमाल नृत्य बसन्त में चाँदनी रात में खुले मैदान में इसका आयोजन किया जाता है। यह नृत्य महेन्द्रगढ़, झज्जर में लोकप्रिय है। बीनों खजरी, तुम्बे, घड़वे ढ़ोलक, बाँसुरी की ध्वनि ताल पर थिरकता यह नृत्य बहुत प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहली बार जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में किसने स्वर्ण पदक दिलाया?


A) दविंदर सिंह कंग
B) देवेन्द्र झाझड़िया
C) नीरज चोपड़ा
D) दीपा मलिक

View Answer

Related Questions - 2


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer

Related Questions - 3


गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 4


दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन से गुड़गाँव के हुड्डा सिटी सेंटर तक लगभग 15 किमी. लम्बी मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का आवागमन कब आरम्भ हुआ था?


A) 14 नवम्बर, 2013
B) 21 जून, 2010
C) 6 सितम्बर, 2015
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer