Question :
A) बसन्त में
B) फाल्गुन में
C) चैत्र में
D) बैसाख में
Answer : A
‘धमाल नृत्य’ मुख्यतः किस समय किया जाता है?
A) बसन्त में
B) फाल्गुन में
C) चैत्र में
D) बैसाख में
Answer : A
Description :
हरियाणा में पुरुषों का धमाल नृत्य बसन्त में चाँदनी रात में खुले मैदान में इसका आयोजन किया जाता है। यह नृत्य महेन्द्रगढ़, झज्जर में लोकप्रिय है। बीनों खजरी, तुम्बे, घड़वे ढ़ोलक, बाँसुरी की ध्वनि ताल पर थिरकता यह नृत्य बहुत प्रसिद्ध है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद
Related Questions - 2
निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।
Related Questions - 3
हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सी महत्त्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है?
A) खेल संस्थायों को अनुदान
B) प्रशिक्षण योजना
C) खेल स्टेडियम
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
निम्न में से कहाँ एक पेट्रो परिसर की स्थापना की जा रही है?
A) पानीपत
B) रिवाड़ी
C) महेन्द्रगढ़
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?
A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज