निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?
A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
Description :
कथन ‘1’ सत्य है क्योंकि हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं। जबकि कथन ‘2’ और ‘3’ असत्य हैं। भारत में पवन ऊर्जा का विकास 1990 के दशक से शुरु हुआ। भारत में पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता दुनिया में पाँचवें स्थान पर है।
Related Questions - 1
सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज का श्रेय दिया जाता हैः
A) पीटर मुण्डी
B) पीटर कीन
C) पीटर जोंस
D) पीटर जेम्सन
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस जगह चालक प्रशिक्षण यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित नहीं किया गया है?
A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) गुड़गाँव
Related Questions - 3
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 4
0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत
Related Questions - 5
हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?
A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से