Question :

निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?


A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


कथन ‘1’ सत्य है क्योंकि हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं। जबकि कथन ‘2’ और ‘3’ असत्य हैं। भारत में पवन ऊर्जा का विकास 1990 के दशक से शुरु हुआ। भारत में पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता दुनिया में पाँचवें स्थान पर है।


Related Questions - 1


छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

View Answer

Related Questions - 2


बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?


A) कैथल के परगने मंढार में
B) तावडू
C) जीन्द
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के किस स्टेडियम में प्रथम हॉकी एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है?


A) नेहरु स्टेडियम
B) भीमसिंह स्टेडियम
C) नाहरसिंह स्टेडियम
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer