Question :

निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?


A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


कथन ‘1’ सत्य है क्योंकि हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं। जबकि कथन ‘2’ और ‘3’ असत्य हैं। भारत में पवन ऊर्जा का विकास 1990 के दशक से शुरु हुआ। भारत में पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता दुनिया में पाँचवें स्थान पर है।


Related Questions - 1


राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी स्थित है।


A) हिसार
B) पानीपत
C) सोनीपत
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


प्रजनन केन्द्र द्वारा कितने नए पशु औषधालय खोले गए?


A) 16
B) 15
C) 14
D) 17

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में शीतकाल में औसत तापमान रहता है।


A) 12 ᵒC
B) 8 ᵒC
C) 16 ᵒC
D) 14 ᵒC

View Answer

Related Questions - 4


आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है?


A) जिला यमुनानगर
B) जिला भिवानी
C) जिला सिरसा
D) जिला रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?


A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में

View Answer