Question :

निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?


A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


कथन ‘1’ सत्य है क्योंकि हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं। जबकि कथन ‘2’ और ‘3’ असत्य हैं। भारत में पवन ऊर्जा का विकास 1990 के दशक से शुरु हुआ। भारत में पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता दुनिया में पाँचवें स्थान पर है।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


गेहूँ उत्पादन की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 3


तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?


A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?


A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?


A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात

View Answer