Question :

महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?


A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ। ब्रिटिश सरकार ने इन्हें सन् 1898 में ‘राय बहादुर’ और सन् 1904 में कैसर-ए-हिन्द की उपाधि प्रदान की। प्रथम अम्बाला डिवीजन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता लाला मुरलीधर ने की थी। इनका निधन 3 अप्रैल, 1922 को हुआ।


Related Questions - 1


लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?


A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा अभिलेख जानकारी देता है कि ‘हरियाणा’ राज्य की राजधानी दिल्ली है?


A) लाडनूँ (राजस्थान) अभिलेख
B) तोशाम अभिलेख
C) पेहोवा अभिलेख
D) सिरसा अभिलेख

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के कुल कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं?


A) 2.7 प्रतिशत
B) 7.5 प्रतिशत
C) 6.6 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?


A) मदनमोहन मालवीय
B) मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) 1 और 2 दोनों

View Answer