Question :

महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?


A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ। ब्रिटिश सरकार ने इन्हें सन् 1898 में ‘राय बहादुर’ और सन् 1904 में कैसर-ए-हिन्द की उपाधि प्रदान की। प्रथम अम्बाला डिवीजन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता लाला मुरलीधर ने की थी। इनका निधन 3 अप्रैल, 1922 को हुआ।


Related Questions - 1


गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 2


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer

Related Questions - 3


बाराखम्बा छतरी अवस्थित हैः


A) होडल में
B) करनाल में
C) रेवाड़ी में
D) कैथल में

View Answer

Related Questions - 4


झज्जर से प्रकाशित ‘मथुरा अखबार  क्या था?


A) उर्दू साप्ताहित पत्र
B) उर्दू दैनिक पत्र
C) हिन्दी मासिक पत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राज्य की कुल बिजली उपलब्ध क्षमता कितनी हैं?


A) 10,729.04 मेगावाट
B) 40,277 मेगावाट
C) 7,135 मेगावाट
D) 12,215.23 मेगावाट

View Answer