Question :

महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?


A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ। ब्रिटिश सरकार ने इन्हें सन् 1898 में ‘राय बहादुर’ और सन् 1904 में कैसर-ए-हिन्द की उपाधि प्रदान की। प्रथम अम्बाला डिवीजन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता लाला मुरलीधर ने की थी। इनका निधन 3 अप्रैल, 1922 को हुआ।


Related Questions - 1


भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्म किस वर्ष हुआ था?


A) 1956
B) 1863
C) 1983
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?


A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. धर्मिक गीत  (i) तीज
 B. सावन गीत  (ii) आशीष
 C. जन्म गीत  (iii) माघ गीत

 

कूटः A      B      C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 5


बेरी नामक कस्बा किस जिले में स्थित है?


A) चण्डीगढ़
B) झज्जर
C) कलायत
D) रोहतक

View Answer