Question :
A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?
A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ। ब्रिटिश सरकार ने इन्हें सन् 1898 में ‘राय बहादुर’ और सन् 1904 में कैसर-ए-हिन्द की उपाधि प्रदान की। प्रथम अम्बाला डिवीजन कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता लाला मुरलीधर ने की थी। इनका निधन 3 अप्रैल, 1922 को हुआ।
Related Questions - 1
भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?
A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल
Related Questions - 2
किस वर्ष हरियाणा सरकार ने साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो चलाने की अनुमति दी थी?
A) 2009
B) 2016
C) 2012
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा में सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है।
A) जलोढ़ मैदान
B) गिरिपद मैदान
C) बाढ़ का मैदान
D) तरंगित बालू मैदान
Related Questions - 4
लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?
A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत
Related Questions - 5
कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?
A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में