30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?
A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
सुर्जी अर्जन गाँव की संधि 30 दिसम्बर, 1803 ई. को ब्रिटिश एवं मराठा प्रमुख दौलत राव सिन्धिया के मध्य हुआ था। इस संधि के द्वारा मराठों का गंगा-यमुना दोआब, दिल्ली आगरा क्षेत्र, बुन्देलखण्ड का क्षेत्र, भरुच तथा अहमद नगर का किला अंग्रेजों के अधीन आ गया। यह संधि दो बार परिवर्तित की गई पहला 1805 ई. में तथा दूसरा 1817 ई. में, इन दोनों परिवर्तनों द्वारा कुछ नए प्रावधान तथा शर्ते जोड़ी गई।
Related Questions - 1
चण्डीगढ़ से दिल्ली के बीच कौन-सी बसों का परिचालन शुरु किया गया है?
A) पी.डब्ल्यू.डी. की बसों का
B) वातानुकूलित वाल्वो बसों का
C) एच.पी.की बसों का
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?
A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12
Related Questions - 3
नगरपालिका परिषद् के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?
A) 50 हजार से 3 लाख
B) 50 हजार से 2 लाख
C) 50 हजार से 4 लाख
D) 50 हजार से 5 लाख
Related Questions - 4
झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?
A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा
Related Questions - 5
हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?
A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को