30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?
A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
सुर्जी अर्जन गाँव की संधि 30 दिसम्बर, 1803 ई. को ब्रिटिश एवं मराठा प्रमुख दौलत राव सिन्धिया के मध्य हुआ था। इस संधि के द्वारा मराठों का गंगा-यमुना दोआब, दिल्ली आगरा क्षेत्र, बुन्देलखण्ड का क्षेत्र, भरुच तथा अहमद नगर का किला अंग्रेजों के अधीन आ गया। यह संधि दो बार परिवर्तित की गई पहला 1805 ई. में तथा दूसरा 1817 ई. में, इन दोनों परिवर्तनों द्वारा कुछ नए प्रावधान तथा शर्ते जोड़ी गई।
Related Questions - 1
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट
Related Questions - 2
प्लास्टिक उद्योग के लिए कौन-सा नगर प्रसिद्ध है?
A) अम्बाला
B) रेवाड़ी
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?
A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति
Related Questions - 4
किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?
A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र | (i) केरु |
| B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र | (ii) भौर सैदान |
| C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र | (iii) पिंजौर |
| D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र | (iv) मोरनी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)