Question :

30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?


A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सुर्जी अर्जन गाँव की संधि 30 दिसम्बर, 1803 ई. को ब्रिटिश एवं मराठा प्रमुख दौलत राव सिन्धिया के मध्य हुआ था। इस संधि के द्वारा मराठों का गंगा-यमुना दोआब, दिल्ली आगरा क्षेत्र, बुन्देलखण्ड का क्षेत्र, भरुच तथा अहमद नगर का किला अंग्रेजों के अधीन आ गया। यह संधि दो बार परिवर्तित की गई पहला 1805 ई. में तथा दूसरा 1817 ई. में, इन दोनों परिवर्तनों द्वारा कुछ नए प्रावधान तथा शर्ते जोड़ी गई।


Related Questions - 1


हिसार में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई हैं?


A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में कितने जवाहर नवोदय विद्यालय हैं?


A) 15
B) 16
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 4


नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत जनगणना 2011 के अंतर्गत कितना था?


A) 97.25%
B) 89%
C) 98%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इन्दिरा गाँधी
C) सरदार हुकुम सिंह
D) सर छोटूराम

View Answer