30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?
A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : A
Description :
सुर्जी अर्जन गाँव की संधि 30 दिसम्बर, 1803 ई. को ब्रिटिश एवं मराठा प्रमुख दौलत राव सिन्धिया के मध्य हुआ था। इस संधि के द्वारा मराठों का गंगा-यमुना दोआब, दिल्ली आगरा क्षेत्र, बुन्देलखण्ड का क्षेत्र, भरुच तथा अहमद नगर का किला अंग्रेजों के अधीन आ गया। यह संधि दो बार परिवर्तित की गई पहला 1805 ई. में तथा दूसरा 1817 ई. में, इन दोनों परिवर्तनों द्वारा कुछ नए प्रावधान तथा शर्ते जोड़ी गई।
Related Questions - 1
हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।
A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में
Related Questions - 3
राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?
A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी
Related Questions - 4
राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा