Question :

0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या किस जिले में अपनी कुल जनसंख्या के प्रतिशत के रुप में सबसे कम है?


A) हिसार
B) पलवल
C) अम्बाला
D) हरियाणा

Answer : C

Description :


0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या में हरियाणा राज्य में कुल जनसंख्या में सबसे कम प्रतिशत अम्बाला जिले में है, इसके उपरान्त पंचकूला जिले में जो कुल जनसंख्या का मात्र 11.7 प्रतिशत तत्पश्चात् यमुनानगर में जो कि 11.8 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?


A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


फरीदाबाद (हरियाणा) के 21 वर्षीय खिलाड़ी गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) जेवलिन थ्रो
C) डिस्कस थ्रो
D) बॉक्सिंग

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद

View Answer

Related Questions - 5


व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?


A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer