Question :

0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या किस जिले में अपनी कुल जनसंख्या के प्रतिशत के रुप में सबसे कम है?


A) हिसार
B) पलवल
C) अम्बाला
D) हरियाणा

Answer : C

Description :


0-6 आयु वर्ग की जनसंख्या में हरियाणा राज्य में कुल जनसंख्या में सबसे कम प्रतिशत अम्बाला जिले में है, इसके उपरान्त पंचकूला जिले में जो कुल जनसंख्या का मात्र 11.7 प्रतिशत तत्पश्चात् यमुनानगर में जो कि 11.8 प्रतिशत है।


Related Questions - 1


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित जनवरी 2018 तक खुदरा मँहगाई दर कितनी रही?


A) 5.07%
B) 5.08%
C) 6%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

View Answer

Related Questions - 4


‘असहयोग आंन्दोलन’ हरियाणा में किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?


A) हरियाणा की आँधी
B) आन्दोलन
C) गाँधी की आँधी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस मृदा को ‘खादर’ कहा जाता है?


A) अत्यंत हल्की मृदा
B) सामान्यतः भारी मृदा
C) मध्यम मृदा
D) हल्की मृदा

View Answer