Question :

गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?


A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में

Answer : C

Description :


ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन को कुचलने के लिए रॉलेट एक्ट पास किया गया था। गाँधीजी ने जनमानस को साथ लेकर इसका विरोध किया। 6 अप्रैल, 1919 को हुई हड़ताल पूरे देश में विशेष रुप से पंजाब में बहुत सफल रही। गाँधीजी हड़ताल की जानकारी लेने बम्बई से लाहौर रवाना हुए। ब्रिटिश सरकार ने उनके पंजाब में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद वे नहीं रुके। बम्बई से लाहौर जाने के रास्ते में पलवल में गाँधीजी को गिरफ्तार कर लिया गया।


Related Questions - 1


श्रीकृष्ण संग्रहालय भवन का कुल क्षेत्रफल कितने वर्गमीटर है?


A) 8764 वर्ग मीटर
B) 8129 वर्ग मीटर
C) 8885 वर्ग मीटर
D) 8649 वर्ग मीटर

View Answer

Related Questions - 2


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer

Related Questions - 3


गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 4


रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी?


A) राजा रेवत
B) तुगलक
C) बलराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. धर्मिक गीत  (i) तीज
 B. सावन गीत  (ii) आशीष
 C. जन्म गीत  (iii) माघ गीत

 

कूटः A      B      C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer