गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?
A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में
Answer : C
Description :
ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन को कुचलने के लिए रॉलेट एक्ट पास किया गया था। गाँधीजी ने जनमानस को साथ लेकर इसका विरोध किया। 6 अप्रैल, 1919 को हुई हड़ताल पूरे देश में विशेष रुप से पंजाब में बहुत सफल रही। गाँधीजी हड़ताल की जानकारी लेने बम्बई से लाहौर रवाना हुए। ब्रिटिश सरकार ने उनके पंजाब में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद वे नहीं रुके। बम्बई से लाहौर जाने के रास्ते में पलवल में गाँधीजी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Questions - 1
हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से किस अवसर पर किया जाता है?
A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?
A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने
Related Questions - 3
हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?
A) 60
B) 72
C) 75
D) 62
Related Questions - 4
प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?
A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल
Related Questions - 5
यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियों का निर्माण किस वस्तु से हुआ है?
A) सफेद पत्थर
B) पकी हुई मिट्टी
C) लाल पत्थर
D) काला पत्थर