गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?
A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में
Answer : C
Description :
ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन को कुचलने के लिए रॉलेट एक्ट पास किया गया था। गाँधीजी ने जनमानस को साथ लेकर इसका विरोध किया। 6 अप्रैल, 1919 को हुई हड़ताल पूरे देश में विशेष रुप से पंजाब में बहुत सफल रही। गाँधीजी हड़ताल की जानकारी लेने बम्बई से लाहौर रवाना हुए। ब्रिटिश सरकार ने उनके पंजाब में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद वे नहीं रुके। बम्बई से लाहौर जाने के रास्ते में पलवल में गाँधीजी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा नृत्य पुरुषों द्वारा भाद्रपद क नवमी गोगापीर की पूजा के अवसर पर आयोजित किया जाता है।
A) घोड़ा बाजा नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छड़ी नृत्य
D) मंजीरा नृत्य
Related Questions - 2
सीमा आयोग की संस्तुति के तहत ‘पंजाब पुनर्गठन विधेयक’ कब पारित किया गया?
A) 18 सितम्बर, 1966
B) 18 अक्टूबर, 1965
C) 18 दिसम्बर, 1964
D) 18 अगस्त, 1962
Related Questions - 3
हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?
A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में
Related Questions - 4
स्लेट पत्थर का विशाल भंडार किस स्थान में मिलता है?
A) गुड़गाँव
B) कुण्ड
C) महेन्द्रगढ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?
A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.