गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?
A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में
Answer : C
Description :
ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन को कुचलने के लिए रॉलेट एक्ट पास किया गया था। गाँधीजी ने जनमानस को साथ लेकर इसका विरोध किया। 6 अप्रैल, 1919 को हुई हड़ताल पूरे देश में विशेष रुप से पंजाब में बहुत सफल रही। गाँधीजी हड़ताल की जानकारी लेने बम्बई से लाहौर रवाना हुए। ब्रिटिश सरकार ने उनके पंजाब में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद वे नहीं रुके। बम्बई से लाहौर जाने के रास्ते में पलवल में गाँधीजी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं?
A) स्टैब प्रणाली
B) स्लैब प्रणाली
C) क्लैब प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 4
किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?
A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब
Related Questions - 5
किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?
A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण