गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?
A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में
Answer : C
Description :
ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन को कुचलने के लिए रॉलेट एक्ट पास किया गया था। गाँधीजी ने जनमानस को साथ लेकर इसका विरोध किया। 6 अप्रैल, 1919 को हुई हड़ताल पूरे देश में विशेष रुप से पंजाब में बहुत सफल रही। गाँधीजी हड़ताल की जानकारी लेने बम्बई से लाहौर रवाना हुए। ब्रिटिश सरकार ने उनके पंजाब में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद वे नहीं रुके। बम्बई से लाहौर जाने के रास्ते में पलवल में गाँधीजी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. मंजीरा नृत्य | (i) मेवात |
| B. लूर नृत्य | (ii) बाँगर क्षेत्र |
| C. गणगौर नृत्य | (iii) हिसार |
| D. रास नृत्य | (iv) बल्लभगढ़ |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 2
मुस्लिम समुदाय द्वारा खोरी नामक स्थान पर आयोजित मेला कौन-सा है?
A) शाहचोखा खोरी का मेला
B) कनूवा का मेला
C) फूलडोर का मेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?
A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत
Related Questions - 4
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वर्ष 2001-11 के मध्य हरियाणा की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?
A) 15%
B) 25.12%
C) 19.90%
D) 24.60%
Related Questions - 5
गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?
A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में