गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?
A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में
Answer : C
Description :
ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वतंत्रता आन्दोलन को कुचलने के लिए रॉलेट एक्ट पास किया गया था। गाँधीजी ने जनमानस को साथ लेकर इसका विरोध किया। 6 अप्रैल, 1919 को हुई हड़ताल पूरे देश में विशेष रुप से पंजाब में बहुत सफल रही। गाँधीजी हड़ताल की जानकारी लेने बम्बई से लाहौर रवाना हुए। ब्रिटिश सरकार ने उनके पंजाब में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन इसके बावजूद वे नहीं रुके। बम्बई से लाहौर जाने के रास्ते में पलवल में गाँधीजी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Questions - 1
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Related Questions - 2
ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?
A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट
Related Questions - 3
एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?
A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान
Related Questions - 4
किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मुत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?
A) मेघदूतम्
B) हर्षचरितम्
C) मालविकाग्निमित्रम्
D) राजतरंगिणी