Question :

1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

Answer : D

Description :


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मृत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह कलसिया रियासत का शासक था। कलसिया रियासत की स्थापना गुरुबक्श सिंह ने 1760 में किया था। महाराजा रंजीत सिंह ने अपने सेना का सेनानायक होने की वजह से गुरुबक्श सिंह को छछरौली का राज्य दिया था


Related Questions - 1


कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?


A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अन्तर्गत हरियाणा क्षेत्र में कुल कितने कस्बे हैं?


A) 156
B) 158
C) 154
D) 160

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 4


फरीदाबाद एवं हिसार में कितने विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई थी?


A) चार
B) दो
C) एक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. दुर्गाष्टमी पर्व  (i) चैत्र कृष्ण पक्ष  अष्टमी
 B. तीज पर्व  (ii) श्रावण शुल्क तृतीया
 C. शीतला अष्टमी पर्व  (iii) चैत्र सुदी  अष्टमी
 D. रामनवमी पर्व  (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer